नईदुनिया, डिंडौरी समनापुर (Dindori News)। जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत वनग्राम जीलन में एक ही दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटे की मौत होने से हड़कंप मच गया। मां की मौत के कुछ घंटे बाद बृजलाल को एक उल्टी हुई और उसका शरीर अकड़ गया। कुछ देर में ही उसकी भी मौत हो गई। डिंडौरी एसडीएम रामबाबू देवांगन, समनापुर बीएमओ और जनपद सीईओ के साथ गांव पहुंचे। उनके द्वारा पीड़ित परिवार के लोगों के घर जाकर जानकारी ली गई। गांव के जल स्रोतों का क्लोरिनेशन कराया गया है।
ग्रामीण यहां उल्टी से मौत होना बता रहे हैं, जबकि अधिकारियों की टीम गांव पहुंची तो डॉक्टर ने बताया कि महिला की स्वाभाविक मौत हुई है। उसके बेटे की मौत हार्ट अटैक से हुई है। जानकारी में बताया गया कि 22 सितंबर को बनिहारिन बाई पति चैन सिंह 70 वर्ष और उसके बेटे बृजलाल पिता चैन सिंह 45 वर्ष की मौत हो गई।
जानकारी लगने पर एसडीएम रामबाबू देवांगन गांव पहुंचे। यहां तक पहुंच मार्ग न होने से ट्रैक्टर में सवार होकर अधिकारी और डॉक्टर गांव तक पहुंचे। ग्रामीणों से जानकारी ली गई है। बताया गया कि संदिग्ध मौत हुई है। यद्यपि मृतकों का पोस्ट मार्टम नहीं कराया गया। इस मामले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
एसडीएम ने बताया कि डॉक्टर ने दोनों की मौत स्वभाविक बताया है। गौरतलब है कि जिले में लगातार डायरिया से मौत होने के पहले भी मामले सामने आते रहे हैं। गांव तक बदहाल सड़क होने के चलते अधिकारी लगभग छह किलोमीटर तक पैदल और ट्रैक्टर से सफर किए। एसडीएम ने गौराकन्हारी स्कूल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में जनपद सीईओ भी मौजूद रहे।