Dindori News: सर्प दंश के बाद देशी इलाज के चक्कर में चली गई युवक की जान
Dindori News: डिंडौरी में सांप के काटने के बाद लापरवाही और घर में ही देशी इलाज के चक्कर में एक युवक की जान चली गई।
By Rahul Raikwar
Edited By: Rahul Raikwar
Publish Date: Sat, 20 May 2023 01:56:47 PM (IST)
Updated Date: Sat, 20 May 2023 01:56:47 PM (IST)

Dindori News: डिंडौरी, नईदुनिया प्रतिनिधि। जहरीले सर्प के काटने पर जिला अस्पताल में इलाज के बाद जबरन घर वापस जाकर देशी इलाज के चक्कर में 26 वर्षीय युवक की जान चली गई। मामला डिंडौरी के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम रहंगी का है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल चौकी पुलिस को दिए बयान में मोती सिंह पिता लम्मा सिंह धुर्वे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम रहंगी ने बताया कि 5 मई को उसका भतीजा भजन सिंह पिता सुखराम सिंह धुर्वे गांव में एक ग्रामीण के घर दशगात्र कार्यक्रम में गया था। वह गांव के कुछ लोगों के साथ पुलिया के पास रोड किनारे खड़ा था। उसी दौरान रात लगभग साढ़े नौ बजे उसके दाएं पैर के अंगूठे में एक पर्रावन सर्प ने उसे डस लिया। रात में ही युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात भर युवक जिला अस्पताल में भर्ती रहा। दूसरे दिन छह मई को भतीजे की जिद के चलते स्वजन उसे घर ले गए। इसके बाद तीन चार जगह युवक का देशी इलाज भी कराया गया। देशी इलाज से भी उसे आराम नहीं लगा। तबीयत दिनों दिन खराब होने पर युवक को 16 मई को पुनः जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 20 मई शनिवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे युवक की मौत हो गई।
सांप के काटने पर नहीं करना चाहिए लापरवाहीः
हर सांप जहरीला नहीं होता लेकिन यही सोचकर कई लोग लापरवाही भी कर देते हैं। सर्प विशेषज्ञों की मानें तो सांप के काटने के तुरंत बाद काटे गए स्थान के ऊपरी हिस्से को जमकर बांध दें ताकि जहर शरीर के अन्य हिस्सों में न बढ़ पाए। इसके बाद तुरंत अस्पताल जाएं जहां पूरा इलाज लेना जरूरी है। अन्यथा सांप जहरीला हुआ तो लापरवाही आपकी जान पर भी भारी पड़ सकती है।