सहायक मत्स्य अधिकारी के बेटे का डीएसपी पद पर चयन
डिंडौरी। मप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमजच डिंडौरी में सहायक मत्स्य अधिकारी पद पर पदस्थ एलएस सैयाम के बेटे का चयन डीएसपी पद पर हुआ है। राहुल कुमार सैयाम वर्तमान में डाक विभाग जबलपुर में पदस्थ थे। उनके द्वारा यही पीएससी की तैयारी की गई। डीएसपी पद पर बेटे का चयन होने के बाद माता-पिता समेत परिजनों में खुशी का माहौल दे
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 25 Dec 2017 03:49:04 AM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Dec 2017 03:49:04 AM (IST)
डिंडौरी। मप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमजच डिंडौरी में सहायक मत्स्य अधिकारी पद पर पदस्थ एलएस सैयाम के बेटे का चयन डीएसपी पद पर हुआ है। राहुल कुमार सैयाम वर्तमान में डाक विभाग जबलपुर में पदस्थ थे। उनके द्वारा यही पीएससी की तैयारी की गई। डीएसपी पद पर बेटे का चयन होने के बाद माता-पिता समेत परिजनों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। राहुल ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कड़ी मेहनत को दिया है। राहुल ने 2015 में पहली बार पीएससी परीक्षा दी, जहां मेन परीक्षा तक उत्तीर्ण, लेकिन इंटरव्यू में उनको सफलता नहीं मिल सकी। दूसरी बार भी उन्हे सफलता नहीं मिल सकी। 2017 की परीक्षा में उन्होंने यह सफलता हासिल कर ली।