धूमधाम से मनाई गई वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती
फोटो-1-डिंडौरी। गीत की प्रस्तुति देतीं छात्राएं। डिंडौरी। नईदुनिया प्रतिनिधि नगर के राजूषा हाईस्कूल में वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती गत दिवस धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व रानी अवंती बाई के पूजन से की गई। शिक्षिका विधि तिवारी ने
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 19 Aug 2018 07:53:23 AM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Aug 2018 07:53:23 AM (IST)
फोटो-1-डिंडौरी। गीत की प्रस्तुति देतीं छात्राएं।
डिंडौरी। नईदुनिया प्रतिनिधि
नगर के राजूषा हाईस्कूल में वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती गत दिवस धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व रानी अवंती बाई के पूजन से की गई। शिक्षिका विधि तिवारी ने सरस्वती वंदना का गायन किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा सातवीं के छात्र जसप्रीत सिंह सैनी, कक्षा नवमीं की सुषमा व ग्रुप, कक्षा छठवीं की अंकिता व ग्रुप, कक्षा सातवीं की पलक व ग्रुप द्वारा नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा समृद्ध शुक्ला, सुजल, वेद प्रकाश, आंचल, गीतांजलि, श्रद्धा समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। शिक्षिका विधि तिवारी ने देशभक्ति से ओत-प्रोत छत्तीसगढ़ी लोकगीत व शिक्षक हीरा सिंह ठाकुर ने देशभक्ति गीत गाया। संस्था के प्राचार्य डॉ. राजबहादुर सिंह ने वीरागंना के जीवन के बारे में जानकारी दी। संचालन शिक्षिका स्वाति शुक्ला द्वारा किया गया।