नईदुनिया प्रतिनिधि, डिंडौरी, करंजिया। डिंडौरी जिले के करंजिया थाना अंतर्गत ग्राम रूसा में एक 10 वर्षीय बालक की क्रूरता पूर्वक हत्या करने का मामला सामने आया है। अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर जहां बेटे को मौत के घाट उतार दिया, वहीं मां-बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बेहोशी की हालत में मां बेटी को छोड़कर आरोपित फरार हो गए। यह वारदात मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात हुई। बुधवार की सुबह जब 10 बजे तक पीड़िता की दुकान नहीं खुली, तो आसपास के लोगों ने चैनल शटर उठाकर देखा तो अंदर मां-बेटी बेहोश ड़े थे, जबकि 10 वर्षीय बालक हिमांशु आर्मो की मौत हो चुकी थी।
बताया गया कि अज्ञात हमलावरों ने क्रूरता पूर्वक वारदात को अंजाम दिया। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत रहंगी रैयत के भर्रा टोला में सरस्वती आर्मो (35 वर्ष) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है। उसके पति शुभकरण आर्मो की दो वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने 10 वर्ष के बेटे हिमांशु और 6 वर्ष को बेटी परधि के साथ रूसा में ही रहती थी।
रूसा बस स्टैंड में सड़क किनारे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पति की कपड़े की दुकान और मकान भी है। घर में घुसकर हमलावरों ने चाकू और डंडे से प्रहार किया। सरस्वती आर्मो और उसकी 6 वर्षीय बेटी परिधि की हालत गंभीर है।
दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया लाया गया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया अभी स्पष्ट सामने नहीं आया है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।