डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला मुख्यालय में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर एसडीएम व नगर परिषद अमले द्वारा एक अनाज सहित चार अन्य किराना दुकान शनिवार की सुबह सील कर दी गई। कार्रवाई से व्यापारियों में हडकंप मच गया। कुछ व्यापारी जिन्होंने दुकान की आधी शटर खोल रखी थी उन्होंने भी दुकानें आनन फानन में बंद कर दीं। उल्लेख है कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंड मुख्यालयों में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढने के साथ हो रही मौतों की खबरों के बाद भी व्यापारी कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर सुबह पहले सब्जी मंडी स्थित एक अनाज की दुकान सील की गई। इसके बाद एसडीएम महेश मंडलोई और सीएमओ नगर परिषद राकेश शुक्ला ने नगर में घूमकर जायजा लिया।
इन किराना दुकानों पर भी कार्रवाई
अधिकारियों के भ्रमण के दौरान पुरानी डिंडौरी में दो, अवंती चौक के पास एक और नर्मदा पुल पार एक किराना दुकान खुली पाई जाने पर इसे भी सील कर दिया गया। सील करने के साथ दुकानों से चावल की बोरी सहित अन्य सामग्री भी जप्त की गई। अधिकारियों द्वारा किराना दुकानदारों को साफ तौर पर हिदायत दी गई कि वे सिर्फ होम डिलीवरी कर सकते हैं। दुकानें खोलकर सामग्री बेचते पाए जाने पर दुकानें सील करने की कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को की गई कार्रवाई में एसडीएम महेश मंडलोई, सीएमओ नगर परिषद राकेश शुक्ला सहित नगर परिषद अमला शामिल रहा। उल्लेख है कि कुछ दिनों पर विकासखंड समनापुर में कार्रवाई करते हुए एसडीएम डिंडौरी द्वारा छह दुकानों को सील कराया गया था। एसडीएम के निरीक्षण में व्यापारियों के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं मिली थी, जिसके बाद दुकानें सील करने की कार्रवाई की गई थी।
चौराहों पर लिखे गए जागरुकता संदेश
फोटो-10-डिंडौरी। समनापुर तिराहा पर लिखा संदेश।
जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए चौराहों व तिराहों पर जागरुकता संदेश लिखवाए जा रहे हैं। यातायात चौक, अवंती चौक, कलेक्ट्रेट तिराहा, पुरानी डिंडौरी तिराहा, समनापुर तिराहा, मंडला बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर कोरोना से बचाव संबंधी स्लोगन लिखवाए गए हैं। मेरा मास्क मेरी सुरक्षा, घर पर रहे सुरक्षित रहें, दो गज की दूरी का रखें ध्यान यही है कोरोना का समाधान जैसे जागरुकता संदेश लिखकर लोगों को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। इसके अलावा तिराहों चौराहों पर तैनात पुलिस बल भी लोगों को रोको टोको अभियान के तहत मास्क लगाने, जरूरी कार्य के चलते ही घरों से बाहर निकलने की समझाइश देता नजर आ रहा है।