डिंडौरी, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जिले में आक्सीजन की किल्लत न हो इसको लेकर रोटरी क्लब अनंता ने भी पहल शुरू की है। सोमवार को कलेक्टर रत्नाकर झा ने कलेक्ट्रेट परिसर में रोटरी क्लब के आक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया। पहले चरण में रोटरी क्लब ने पांच आक्सीजन कंस्ट्रेटर जरूरतमंदों को निश्शुल्क उपलब्ध कराने के लिए पहल शुरू की है। जिले में रोटरी क्लब ने आक्सीजन बैंक की स्थापना पूर्व रोटरी डीजी व राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के सहयोग से शुरू किया है। शुभारंभ के दौरान कलेक्टर ने रोटरी क्लब की पहल को अच्छा बताते हुए कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने में प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि किन सामाजिक क्षेत्रों में कार्य किया जा सकता है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराने पर प्रशासनिक तौर पर रोटरी क्लब का पूरा सहयोग किया जाएगा।
मानव हितार्थ कर रहे कार्य: अध्यक्ष रोटरी क्लब अविनाश छाबड़ा ने बताया कि क्लब द्वारा कोरोना काल में मानव हितार्थ लगातार कार्य किए गए हैं। मास्क, सैनिटाइजर वितरण के साथ वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता और जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का कार्य क्लब द्वारा किया गया है। पूर्व अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि शीघ्र रोटरी क्लब द्वारा राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के सहयोग से एक एंबुलेंस और जिला अस्पताल को देने जा रहा है। रोटरी क्लब के संरक्षक आशीष शुक्ला ने कलेक्टर के समक्ष सामाजिक क्षेत्र में रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ आक्सीजन बैंक के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष अविनाश छावड़ा सचिव राकेश अवधिया ने बताया कि जिले में जरूरतमन्दों को आक्सीजन कंस्ट्रेटर निश्शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें भी आवश्यकता होगी वे रोटरी क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों से संपर्क कर प्राप्त कर सकेंगे।
ये रहे उपस्थित: कार्यक्रम में कलेक्टर रत्नाकर झा, जिला पंचायत सीईओ अरुण विश्वकर्मा, एसडीएम शहपुरा अंजू, अरुण विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी महेश मंडलोई, जिला शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा सहित पूर्व अध्यक्ष मनोज मिश्रा, सचिव राकेश अवधिया, कोषाध्यक्ष बलराम तिवारी, रोटेरियन अनिल अवधिया, शरद छावड़ा, राजेश साहू, सुरेंद्र बर्मन, राजेंद्र परमार, राजेश पांडे, दशरथ राठौर, हरि छेतीजा सहित अन्य उपस्थित रहे।