
डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पड़ोसी जिले उमरिया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदर्शन के दौरान हुए विवाद को लेकर गोंगपा ने शुक्रवार को पुलिस पर बर्बर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा शुक्रवार को राज्यपाल ने नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान गोंगपा के प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने की सूचना पर प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। कलेक्ट्रेट परिसर में बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। अन्य मार्गो में भी जिला मुख्यालय आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही थी।
जिला मुख्यालय में प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने ज्ञापन में बताया उमरिया जिले में गत दिवस अपने लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री मीना सिंह के खिलाफ जांच की मांग कर रहे थे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी, महिलाओं व बच्चों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज कर आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गई है।
ज्ञापन पत्र में पुलिस के इस रवैए की घोर निन्दा करते हुए बताया गया कि इस लाठी चार्ज से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अनेकों पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित महिलाएं व बच्चे घायल हुए हैं, जिसकी न्यायिक जांच की मांग गोंडवाना गणतंत्र द्वारा द्वारा राज्यपाल से की गई है। साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच कराकर कानून का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजे जाने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
ज्ञापन सौपने के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हरेंद्र सिंह मार्को, इरफ़ान मलिक, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तेकाम, पंकज शुक्ला, जिलाध्यक्ष गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन सौपने के दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा।