डिंडौरी, नईदुनिया प्रतिनिधि। चक्रवर्ती तूफान टाक्टे का असर डिंडौरी जिले में भी नजर आ रहा है। विगत दो दिनों से तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। मंगलवार की रात हुई झमाझम बारिश के बाद बुधवार को दोपहर लगभग साढे 3 बजे से तेज हवा के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। लगभग आधे घंटे हुई बारिश से शहर तरबतर हो गया। जगह-जगह पानी भर गया। ग्रामीण अंचलों में भी हुई बारिश के चलते नदी नालों का भी जलस्तर आंशिक तौर पर बढ़ा है।
घरों के उड़ गए छप्पर : मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रह सकता है। बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिल रही है। गौरतलब है कि गत दिनों तेज हवा के साथ बारिश के चलते से शहपुरा जनपद क्षेत्र के कुछ गांव में लोगों के घरों के छप्पर उड़ गए थे। बुधवार को लगभग 25 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है। बुधवार को भी तेज हवा के चलते कुछ लोगों के घरों के छप्पर भी उड़ गए। जिले के शहपुरा, मेहद्वानी, समनापुर, अमरपुर, बजाग, करंजिया जनपद क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी हवा के साथ तेज बारिश होने के समाचार मिले हैं। बारिश के चलते तेंदूपत्ता का संग्रहण भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बेमौसम हुई बारिश के चलते तेंदूपत्ता की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। पत्तों में मातादाग का प्रकोप जहां बढ़ रहा है, वहीं तेंदू का पत्ता सूख नहीं पा रहा है। ऐसे में संग्रहण का कार्य प्रभावित है। बताया गया कि बेमौसम हुई बारिश के चलते ही तेंदूपत्ता संग्रहण का समय बढ़ा दिया गया था। पहले 10 मई से ही तेंदूपत्ता का संग्रहण शुरू होना था, लेकिन बारिश के चलते यह प्रभावित हुआ। इसी तरह बारिश के चलते लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। गौरतलब है कि जिले भर में यद्यपि विगत एक पखवाड़े से आसमान में बादल छाने के साथ दिन में एक दो बार बारिश होने का दौर जारी है।