
नईदुनिया, डिंडौरी (Ladli Behna Yojana:) । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फर्जी ऑनलाइन फॉर्म भरने का मामला जिला मुख्यालय में ही सामने आ रहा है। जिला मुख्यालय के पुराने केंद्रीय स्कूल भवन के बगल में दो ऑनलाइन की दुकानों में महिलाओं की भीड़ विगत एक सप्ताह से जमा हो रही है।
जब जानकारी नेताओं तक पहुंची तो भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज तेकाम,आशीष वैश्य अन्य नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उनने कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई। दोनों ऑनलाइन सेंटर को बंद कराया गया है।
महिलाओं ने बताया कि डिंडोरी विधायक द्वारा फॉर्म भरने की बात कही जा रही है। इसी के चलते हुए फार्म भरवा रहे हैं। भाजपा नेता महिलाओं को लेकर विधायक के आवास पहुंच रहे है। मामला तूल पकड़ता देख प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। दुकानों को सील करने की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

बताया गया कि इन दिनों फर्जी तौर पर लाड़ली बहना के फॉर्म भरे जा रहे हैं। ग्रामीण अंचलों से रुपये खर्च कर महिलाएं परिवार सहित फॉर्म भरने लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंच रही हैं। ऑनलाइन सेंटर संचालक भी मनमानी तौर पर पैसा वसूल रहे हैं।

सवाल यह उठ रहे हैं कि विगत एक सप्ताह से चल रहे इस खेल पर किसी अधिकारियों ने पहल क्यों नहीं की। जबकि महिला बाल विकास विभाग का परियोजना कार्यालय ठीक सामने है। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्याम सिंह सिंगोर ने बताया कि जिम्मेदारों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा।