Rain in MP: एमपी में भारी बारिश… डिंडौरी में हाईवे पर आया खेतों और सड़क किनारे का मलबा, जबलपुर - अमरकंटक राजमार्ग पर फंसी गाड़ियां
Monsoon Rain in MP: मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है। कहीं भारी बारिश हो रही है, तो कहीं छिटपुट वर्षा का असर जन-जीवन पड़ रहा है। इस बीच, वर्षाजनित हादसों की खबरें भी लगातार आ रही हैं।
Publish Date: Sat, 05 Jul 2025 11:44:53 AM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Jul 2025 11:51:24 AM (IST)
HighLights
- मौसम विभाग ने जारी किया है भारी बारिश का अलर्ट
- उत्तरी-पूर्वी जिलों में बाढ़ जैसे हालात, जबलपुर में ट्रक बहा
- विंध्य-महाकौशल के नदी-नाले उफान पर होने से पुल डूबे
नईदुनिया प्रतिनिधि, डिंडौरी, Monsoon Rain in MP: मध्य प्रदेश में डिंडौरी जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में पिछले दो दिन बारिश का दौर जारी है। गुरुवार की दरमियानी रात से शुरू तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं।
शनिवार को भी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते जनपद करंजिया अंतर्गत ग्राम माधोपुर के पास हाईवे पर खेतों का पानी और सड़क किनारे का मलबा आ जाने से इस रोड में वाहन फंस रहे हैं। जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाईवे पर मलबे का ढेर लग जाने से बाइक और कार का निकलना भी मुश्किल से हो पा रहा है।
उत्तरी-पूर्वी जिलों में बाढ़ जैसे हालात, जबलपुर में ट्रक बहा
- प्रदेश के उत्तरी व पूर्वी जिलों में अति भारी बारिश से कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। विंध्य-महाकौशल के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर होने से पुल तक डूब गए हैं।
- जबलपुर में सुबह से शाम तक 71.8 मिमी बारिश हुई। जबलपुर से करीब 25 किमी दूर बरेला थानांतर्गत सलैया नदी में पुल पार करते समय तेज बहाव में गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक और भूसे से भरा मिनी ट्रक बह गया। चालक-परिचालक ने किसी तरह तैरकर जान बचाई।
मंडला जिले में रात्रि से दोपहर तक करीब 12 घंटे लगातार बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी पूर्वी मप्र में हवा के ऊपरी स्तर पर एक और चक्रवात सक्रिय है, जिससे खासतौर पर पूर्वी मप्र के हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। रीवा, सागर, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। गुना में पांच इंच बारिश, सड़कें डूबीं
गुना में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। यहां गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही। इस बीच पांच इंच पानी गिर गया। इस कारण नदी-नाले अपनी सीमा तोड़कर सड़कों पर बह निकले। बाढ़ में सबसे अधिक प्रभावित बमोरी ब्लाक रहा। नदियों पर बने पुल-पुलिया के ऊपर से पानी गुजरने लगा। इस कारण गुना-बमोरी मार्ग पर बसों का संचालन बंद करना पड़ा।
यहां भी क्लिक करें - बंगाल की खाड़ी से बना वेदर सिस्टम मध्य प्रदेश के इन शहरों में कराएगा अति भारी बारिश