डिंडौरी समनापुर (नईदुनिया न्यूज)।
जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहायें। भीषण गर्मी में यही जल लोगों की प्यास बुझाता है। समाजसेवियों को गर्मी के मौसम में जगह-जगह निशुल्क प्याऊ लगाना चाहिए, जिससे आमजन प्यास लगने पर आसानी से निशुल्क पानी पी सके। यह बात शुक्रवार को सुचित्रा क्लिनिक के संचालक डॉक्टर विकास गोलदार ने कही। सुचित्रा क्लिनिक की ओर से निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया। क्लीनिक के सामने पांच मिट्टी के मटके रखवाए गए हैं। इससे राहगीरों के साथ ही क्लीनिक में आने वाले मरीजों के परिजनों को भी निशुल्क पेयजल मिल सकेगा। डॉक्टर गोलदार ने अपने हाथों से रिक्शा, ठेला वालों से लेकर राहगीरों को पानी पिलाया। उन्होंने बताया कि यह निशुल्क प्याऊ पूरी गर्मी तक लगा रहेगा। इस मौके पर जनपद मुख्यालय समनापुर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
प्रधान जिला न्यायाधीश ने ली अधिवक्ताओं की बैठक
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 14 मई को प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला न्यायालय के अधिवक्ता बार कक्ष में समस्त अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में 14 मई नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग कर पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत के फायदों के संबंध मे जागरूक करने व पक्षकारों को राजीनामा के लिए तैयार करने को कहा गया। बैठक में अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ यूके पटेरिया सहित समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहें।
प्रतियोगिता में शामिल होने कबड्डी टीम रवाना
राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन जिला मंडला में 28 से एक मई तक हो रहा है। प्रतियोगिता में जिले की कबड्डी टीम सचिव चेतराम अहिरवार के मार्गदर्शन में रवाना हो गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम के रवाना होने के दौरान विधायक डिंडौरी ओमकार सिंह मरकाम, जावेद इकबाल, अयोध्या प्रसाद, रमाकांत सा संतोष मरकाम, लोकेश पटेरिया, अजय साहू, प्राचार्य सीवी कॉलेज डॉ. एसके बर्मन सहित अन्य मौजूद रहे।