Dindori Crime : डिंडौरी शहपुरा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के शहपुरा अनुविभाग में एसडीएम के पद पर पदस्थ निशा नापित की संदिग्ध अवस्था मे रविवार की दोपहर मौत के बाद सोमवार को पहुंचे परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।
एसडीएम की बड़ी बहन नीलिमा नापित ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि वर्ष 2020 में निशा की मनीष शर्मा से शादी हुई थी और वह नियमित आना जाना नहीं करता था। बीच-बीच में आता था और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। वह हमेशा कहता था कि पैसा चाहिए। वह ग्वालियर का रहने वाला है और बेरोजगार है। उसका कहना था कि मुझे पैसा दो और मेरा नाम नॉमिनी में डालो। इस बात को लेकर पति हमेशा दबाव बनाता रहता था, लेकिन परिवार वालों की समझाइए इसके बाद एसडीएम ऐसा नहीं कर रही थी।
सलाह भी दी कि उसे दूर रहो लेकिन वह अपना घर गृहस्थी आम लोगों की तरह ही चलाना चाहती थी। इस कारण मिलना जुलना शुरू हो जाता था। दो-तीन दिन बाद फिर लड़ाई झगड़ा हो वही पैसा चाहिए की बात होने लगती थी। पैसे के लिए पति निशा को काफी परेशान करता था। पूर्व में परेशान होकर मंडल एसपी से भी शिकायत की थी, जिस पर उन्हें समझाया गया था कि आपस में बैठकर समझौता कर लो। अभी शिकायत मत करो। एसडीएम के लंग्स खराब होने की बात सरासर झूठ है।
आम लोगों की तरह उसे भी सर्दी जुकाम होता था। एसडीएम की बड़ी बहन नीलिमा ने इस मामले की न्यायिक और सही तरीके से जांच की मांग की है। जांच के बाद जो भी इसमें दोषी पाया जाता है उसे कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग की गई है। उन्होंने बताया कि बंगले के अंदर रखी बेडशीट धो दी गई है और वहां से हटा दी गई है। एसडीएम ने जो कपड़े पहने थे वह भी मशीन में पाए गए। साथ ही तकिया भी मशीन में ही मिला। सब कुछ साफ करने के बाद ही एसडीएम को अस्पताल ले जाया गया है। कमरे मे किसी को जाने नहीं दिया ग़या है।