नवदुनिया प्रतिनिधि, गुना। अहमदाबाद में हुईं तीन हाईप्रोफाइल चोरी के मामले में गुजरात पुलिस ने मध्य प्रदेश के गुना जिले के छह पारदी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से एक 12 लाख कीमत की घड़ी, डेढ़ लाख रुपये नगद व चोरी में उपयोग किए गए औजार बरामद किए हैं।
जिले के पारदी समुदाय के कुछ बदमाशों पर देश के कई राज्यों में अपराध दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में तीन बड़ी चोरियों का राजफाश कर गुजरात पुलिस ने गुना जिले के धरनावदा स्थित खेजरा और कनारी गांव के निवासी पवन उर्फ भुवन उर्फ जड़िया पारदी, सचिन उर्फ देवराज, परषोत्तम उर्फ वीर प्रताप, सागर उर्फ कालिया, रामलाल उर्फ बापू और करण पारदी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद के सोला हाईकोर्ट एवं नरोड़ा थाना क्षेत्र में बीते डेढ़ माह में चोरी की तीन वारदातें हुईं। बदमाशों ने घरों की खिड़की की ग्रिल काटकर नकदी, जेवर और महंगी घड़ी चुराई। इसकी जांच के बाद आरोपितों को पकड़ा गया।
आरोपितों ने सोला हाईकोर्ट थाना की चांदलोडिया, नरोड़ा क्षेत्र के सुरधांश विला, गोटा गांव के पटेल वासणा में चोरी करना स्वीकारा है। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह दिन में रैकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी का सामान बेचकर शहर छोड़ देते थे।