नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना: जिल के धरनावदा में हुए हादसे पर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दुख जताया। बुधवार को घटना स्थल पहुंचे गोविंद सिंह राजपूत ने कुआं का निरीक्षण किया तथा मृतकों के स्वजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। साथ ही प्रभारी मंत्री ने मृतकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने गोसेवकों के स्वजन को एक-एक करोड़ रुपये सहायता की मांग की। इस पर प्रभारी मंत्री ने उचित मुआवजा और स्वजनों को शासन की योजनाओं का लाभ देने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, भाजपा नेता हीरेंद्र सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन सहित गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर आदि रहे।
बता दें कि जिले के धरनावदा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक कुएं में गिरी गाय को बचाने कुएं में उतरे दो युवकों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक युवक को खटिया के सहारे रेस्कयू कर बाहर निकालकर बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार कुएं में उतरकर घबराहट महसूस करने लगे थे और एक-एक कर कुछ ही पलों में अचेत होते चले गए।
यह भी पढ़ें: Electricity Maintenance: विद्युत कंपनियां नहीं कर रहीं ठीक से मेंटेनेंस का काम, सजा भुगत रहे उपभोक्ता
जानकारी के अनुसार सभी मृकर पास ही सब्जी की बाड़ी में काम कर रहे थे, जिन्हें एक व्यक्ति ने कुएं में गाय गिरने पर निकालने के लिए मदद के तौर पर बुलाया था। अचानक एक गाय दौड़ते हुए बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी थी जिसे बचाने के लिए रस्सी के सहार उतरे 6 लोगों में से 5 की दम घुटने के कारण मौत हो गई। लोगों को संदेह है कि कुएं में जहरीली गैस थी जिसकी चपेट में आकर पांचों की मौत हुई।
घटना की सूचना लगते ही कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी अंकित सोनी सहित राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह मौके पर पहुंचे। फायरबिग्रेड के साथ पुलिस, प्रशासन की टीमें ओर आपदा प्रबंधक की टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंची थी।