
Guna Nagar Palika, नईदुनिया प्रतिनिधि, राघौगढ़। मध्य प्रदेश की धनाढ्य नगरपालिका में शुमार राघौगढ़ नपा बिजली का बिल तक नहीं भर पा रही है। विद्युत कंपनी ने नपा कार्यालय के साथ शहर की सभी स्ट्रीट लाइट के भी कनेक्शन काट दिए हैं। इससे नपा का कामकाज प्रभावित हो रहा है, तो रात्रि के समय शहर अंधेरे में हो जाता है। हालात ऐसे हैं कि नपा को दफ्तर में बिजली जलाने निजी जनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा है।
दरअसल, नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर पर विद्युत कंपनी का 4.50 करोड़ रुपये बिजली का बकाया है। इसके लिए कंपनी ने नपा को कई नोटिस दिए, लेकिन जब बकाया जमा नहीं कराया तो कंपनी ने दफ्तर और स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया। ऐसी स्थिति में नपा ने 10 लाख रुपये की राशि कंपनी को जमा कराई। लेकिन नाकाफी राशि के चलते बिजली कंपनी द्वारा न कार्यालय और न ही स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन जोड़े गए हैं।
इधर, विद्युत सप्लाई कट होने से गुना नगरपालिका का कार्य पूरी ठप हो गया, तो स्ट्रीट लाइट न जलने से आमजन को रात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, नपा ने दफ्तर आने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक इंतजाम किया है। इसके लिए नपा परिषद ने दफ्तर में एक निजी जनरेटर लगाया गया है। इससे कार्यालय में बिजली की सप्लाई जनरेटर के माध्यम से शुरू की गई है। लेकिन स्ट्रीट लाइट न जलने से शहर अंधेरे में है।
विद्युत कंपनी के अधिकारी बताते हैं कि नगरपालिका परिषद द्वारा मात्र 10 लाख रुपये ही जमा कराए हैं। नपा बिजली बिल का 20 प्रतिशत बिल जमा करती है, तो स्ट्रीट लाइट सहित कार्यालय की सप्लाई जोड़ी जाएगी।
सीएमओ पूरन सिंह ने बिजली कंपनी से सभी बिलों के भौतिक सत्यापन की मांग की थी। इस पर कंपनी के कनिष्ठ अभियंता द्वारा नगरपालिका से एक कमर्चारी उपलब्ध कराने की बात कही, जिससे सभी बिलों का सत्यापन किया जा सके। जेई ने बताया कि नगर में कई ऐसे सामुदायिक भवन हैं, जहां बिजली कनेक्शन नहीं होने के बावजूद भी बिजली ली जा रही है।
बिजली कंपनी का नपा पर करीब 448.37 लाख रुपये का बिल बकाया होने पर कंपनी द्वारा पिछले माह 27 फरवरी को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि अगर नगरपालिका परिषद बकाया बिल जमा नहीं कराती है, तो सड़क बत्ती सहित अन्य विद्युत कनेक्शन बंद कर दिए जाएंगे।
नगरपालिका परिषद को कई बार बिजली बिल जमा करने के नोटिस दिए जा चुके हैं। नपा द्वारा मात्र 10 लाख रुपये की राशि जमा कराई गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जल्द ही ट्यूबबेल द्वारा होने वाली जल सप्लाई भी बंद की जाएगी। -विजय सोनी, कनिष्ठ अभियंता, बिजली कंपनी