आयुर्वेद शिविर में 455 मरीजों का किया गया उपचार
आयुर्वेद शिविर में 455 मरीजों का किया गया उपचार गुना। नवदुनिया प्रतिनिधि भगवान धनवंतरी के प्रकोत्सव धनतेरस पर्व को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में आयुष विभाग ने मंगलवार को मनाया। इस दौरान एक शिविर रेडक्रास भवन में लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुना विधायक पन्नालाल शाक्य और विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डा. रामवीर सिंह रघुवंशी रहे। जिला स्वास्थ्य अ
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 18 Oct 2017 09:38:29 AM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Oct 2017 09:38:29 AM (IST)

आयुर्वेद शिविर में 455 मरीजों का किया गया उपचार
गुना। नवदुनिया प्रतिनिधि
भगवान धनवंतरी के प्रकोत्सव धनतेरस पर्व को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में आयुष विभाग ने मंगलवार को मनाया। इस दौरान एक शिविर रेडक्रास भवन में लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुना विधायक पन्नालाल शाक्य और विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डा. रामवीर सिंह रघुवंशी रहे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी बुनकर, जिला आयुष अधिकारी डा.एमआई खान भी मौजूद रहे। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद के द्वारा दर्द प्रबंधन कैसे किया जाता है इसकी जानकारी डा. अंकेश अग्रवाल ने दी। विभागीय अघोसंरचना की जानकारी यशवंत रघुवंशी ने दी। शिविर में 315 रोगियों का आयुर्वेदिक पद्घति द्वारा एवं 140 रोगियों की होम्योपैथिक पद्धति द्वारा उपचार किया गया। शिविर में डा. अनूप सोनी, डा. नीरज मीना, डा. सोनू रघुवंशी, डा. आकांक्षा गुप्ता, डा. जयराम सिंह यादव, डा. आरएस अजनारे, डा. पर्वत सिंह धाकड़ ने अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में आभार शिविर प्रभारी डा. केएस गनावे ने व्यक्त किया।
नोट-फोटो केप्शन
1710जीयूएनए-04-गुना। आयुर्वेद शिविर का शुभारंभ गुना विधायक ने किया।