बैंक व पोस्ट ऑफिस में भीड़ से संक्रमण का खतरा
बैंक व पोस्ट ऑफिस में भीड़ से संक्रमण का खतरा - अभा ग्राहक पंचायत ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन गुना। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर लापरवाही देखने को मिल रही है। इस अव्यवस्था में सुधार के मकसद से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अलंकार वशिष्ठ के नेतृत्व में बुधवार को क
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 18 Jun 2020 04:08:51 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Jun 2020 04:08:51 AM (IST)
बैंक व पोस्ट ऑफिस में भीड़ से संक्रमण का खतरा
- अभा ग्राहक पंचायत ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
गुना। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर लापरवाही देखने को मिल रही है। इस अव्यवस्था में सुधार के मकसद से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अलंकार वशिष्ठ के नेतृत्व में बुधवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि बैंक, एटीएम तथा पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। लेकिन वहां सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उक्त संस्थाओं में सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक एटीएम पर पूरे समय सैनिटाइजर के साथ एक गार्ड को तैनात रखा जाए, ताकि कोरोना के संक्रमण का खतरा कम किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में ग्राहक पंचायत के जिला सहसचिव सुनील श्रीवास्तव, केसिन पालीवाल, नगर सचिव सौरभ जैन और नगर उपाध्यक्ष रामकृष्ण रघुवंशी उपस्थित थे।