सिंधिया पर तंज कसते हुए बमोरी में ग्रामीणों से बोले विधायक जयवर्धन सिंह
गुना(नवदुनिया प्रतिनिधि)। किसी को उम्मीद नहीं थी कि वें पार्टी छोड़कर चले जाएंगे। पिछले साल लोकसभा चुनाव जिस पार्टी ने हराया था, उसी के साथ मिल गए। अफसोस की बात है, लेकिन जिस दिन पार्टी बदली थी, हमने उस दिन निर्णय ले लिया था कि चांचौड़ा, राघौगढ़ के साथ -साथ गुना और बमोरी की जनता की सेवा करेंगे। यह बात सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए बमोरी में ग्रामीणों से बोले विधायक जयवर्धन सिंह। उन्होंने बुधवार को बमोरी क्षेत्र के आधा दर्ज से अधिक ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से बमोरी, अशोकनगर, शिवपुरी सहित अन्य क्षेत्रों की जिम्मेदारी जो संभालते थे, वह पार्टी में नहीं है। मैं आपके सामने राघौगढ़ विधायक के रूप में खड़ा हूं। अगर कल राघौगढ़ की जनता जिन्होंने मुझे बीस महीने पहले 45 हजार वोटों से जिताकर भेजा था। अगर जनता को बिना बताए 35 करोड़ रुपए खाकर पार्टी से इस्तीफा दे दूं, क्या राघौगढ़ की जनता मुझे माफ करेगी। विधायक और मतदाता के बीच विश्वास का संबंध होता है। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेंटी के जिलाध्यक्ष हरीशंकर विजयवर्गीय, जिला कांग्रेस कमेंटी के ग्रामीण अध्यक्ष मान सिंह परसोदा और वीरेंद्र सिंह सिसौदिया सहित सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0208 जीएन 05 बमोरी में ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक जयवर्धन सिंह।