
गुना। नवदुनिया प्रतिनिधि
जिले के शिक्षा विभाग आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मुख्यमंत्री नाम अधीक्षक भू- अभिलेख अनिल शर्मा को ज्ञापन नौकरी से न निकाले जाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय को भी बजरंगगढ़ रोड पर एक आवेदन दिया। कर्मचारियों ने कहा कि लोकशिक्षण संचनालय ने आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही हटाने को लेकर नोटिस भी जिला स्तर पर जारी कर दिए गए है। कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें नौकरी से न निकाला जाए। अगर उन्हें नौकरी से निकाला जाता है तो परिवार आर्थिक संकट से जूझेगा। कलेक्ट्रेट में आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल रघुवंशी ने ज्ञापन देकर कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान इस आदेश को निरस्त कराएं, जिसकी वजह से आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार होने से बच जाए। साथ ही आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी निर्वाचन से लेकर अन्य कामों में लगाई गई है, लेकिन लोकशिक्षण संचनालय ने डीईओ को निर्देश देकर सभी का बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पिछले सात महीने से ऑउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों का वेतन भी नहीं मिला है। उन्होंने वेतन दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
गुना। फोटो जीएन 05 कलेक्ट्रेट में आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए।
गुना। फोटो जीएन 06 मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय को शिकायती आवेदन देते हुए।