गुना। नवदुनिया प्रतिनिधि
बीना-गुना रेलखंड पर शनिवार से रेलवे ने गुना से पीलीघटा तक डबलिंग का काम शुरू किया है। इसके लिए नौ घंटे का ब्लॉक लिया गया, जिससे इस रूट पर यात्री और मालगाड़ी नहीं चल सकी। उक्त कार्य दो दिन और चलेगा, जबकि 29 दिसंबर को डबलिंग का काम पूरा हो जाएगा। इधर, काम करते समय दो कर्मचारी घायल हो गए थे, जिसके बाद भी रात में कार्य के दौरान रोशनी का पर्याप्त इंतजाम नजर नहीं आया।
दरअसल, बीना-गुना रेलखंड वर्तमान में सिंगल लाइन है, जिस पर शनिवार से गुना से पीलीघटा तक डबलिंग का काम शुरू किया गया है। इसके लिए पटरियों को काटना, जोड़ना और तकनीकी रूप से पटरियों को सीधा करना आदि का काम मशीनों से किया जा रहा है। दोहरीकरण के काम को लेकर रेलवे ने नौ घंटे का ब्लॉक लिया था, जिससे यात्री और मालगाड़ी उक्त रेलमार्ग पर नहीं चल सकीं। हालांकि, साबरमती एक्सप्रेस को डायवर्ट करके चलाया गया था, जबकि ग्वालियर रेल लाइन पर गाड़ियों का आना-जाना जारी रहा। पहले चरण में उक्त रेलखंड पर गुना से पीलीघटा स्टेशन तक दोहरीकरण किया जा रहा है। इस कार्य को पूरा होने में अभी दो दिन और काम होगा, जो 29 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान भी रेलवे द्वारा छोटे-छोटे ब्लॉक लिए जाएंगे। इसके बाद मुंबई से सीआरएस आएंगे, जिनके निरीक्षण के बाद ओके रिपोर्ट का इंतजार रहेगा। इधर, गुना से पीलघटा तक डबलिंग का काम रात में भी जारी रहा, लेकिन रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था न होने काम में परेशानी और आकस्मिक दुर्घटना की आशंका भी बनी थी। लेबर भी अंधेरे में काम करने में दिक्कत महसूस कर रही थी।
वर्जन-
बीना-गुना रेलखंड पर गुना से पीलीघटा तक शनिवार से डबलिंग का काम शुरू किया गया है, जबकि एडवांस वर्क पिछले एक हफ्ते से जारी था। नौ घंटे का ब्लॉक पहले दिन लिया है, जबकि अगले दो-तीन दिन छोटे ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा। 29 दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा, जिसका सीआरएस मुंबई से आकर निरीक्षण करेंगे। पटरी पर काम करते समय एक कर्मचारी गिर गया था, जिसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी गिर गया था। हालांकि, ज्यादा चोट नहीं थी, दोनों को अस्पताल भेजकर इलाज कराकर काम नहीं कराया गया।
- गौरव सिंह, एडीआरएम, रेल मंडल भोपाल