अशोकनगर(नवदुनिया प्रतिनिधि)। पिछले दिनों हुई वर्षा के चलते भोपाल मण्डल के गुना-मक्सी रेल खंड पर विजयपुर-कुंभराज स्टेशन के बीच पार्वती नदी पर बने पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते इस रूठ पर चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया था या उनके मार्ग परिवर्तन किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय द्वारा शीघ्र ही इस रेल मार्ग पर यातायात की बहाली करने की बात कही जा रही है। ट्रेक प्रभावित होने के कारण कोटा-इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस को 30 अगस्त तक निरस्त किया गया है। वहीं बीना-नागदा एक्सप्रेस ट्रेन अब रुठियाई स्टेशन तक ही ट्रेक ठीक नहीं होने तक चलेगी। इसी तरह साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद-दरभंगा अशोकनगर का मार्ग परिवर्तित किया है। यह ट्रेन मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर चलेगी। 24 से 29 अगस्त तक साबरमती ट्रेन बीना-गुना ट्रेक पर नहीं आएगी। इसी तरह अशोकनगर स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नंबर 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 28 अगस्त को ओखा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस नागदा-कोटा-रुठियाई-बीना होकर चलेगी। पूर्व में यह ट्रेन उज्जैन, शाजापुर, ब्यावरा होकर आती थी। इसी तरह उज्जैनी एक्सप्रेस ट्रेन भी 25 अगस्त को मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर होकर चलेगी। इसी तरह गोरखपुर से ओखा जाने वाली ट्रेन नंबर 15045 बीना-रुठियाई, कोटा नागदा होकर चलेगी। इसी तरह 19054 मुजफ्फरपुर- सूरत एक्सप्रेस, और वाराणासी से चलने वाली साबरमती ट्रेन 30 अगस्त तक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर इनको बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा होकर चलाया जाएगा। इसी तरह अशोकनगर स्टेशन से निकलने वाली साप्ताहिक ट्रेन देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस भी बीना-मक्सी होकर चलेगी। भोपाल रेल मंडल ने यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा श्ङझ/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता लगाकर यात्रा करने की अपील की है।