Guna News : सुतली बम से उड़ा युवक के सिर का एक हिस्सा, मौके पर ही मौत
गुना के कैंट थाना क्षेत्र के एक मकान में युवक के सोते समय हुआ हादसा।
By Hemant Upadhyay
Edited By: Hemant Upadhyay
Publish Date: Thu, 31 Oct 2019 06:32:46 PM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Nov 2019 10:34:04 AM (IST)

गुना। सुतली बम फूटने से एक युवक का सिर का एक हिस्सा उड़ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह शहर के कैंट थाना क्षेत्र के प्रेमशंकर मार्ग स्थित घर में हुआ।
युवक वकालत के साथ ही सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रहा था। एसपी और एफएसएल अधिकारी घटनास्थल का मुआयना करने के बाद इस बात की पुष्टि की कि घटना पटाखों के विस्फोट से हुई है। पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक अमित पुत्र भरत शर्मा (28) निवासी प्रेमशंकर मार्ग पेशे से वकील हैं, जो वकालत के साथ ही सिविल जज परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। अमित छोटे भाई अंकित के कमरे में सोया हुआ था। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे कमरे से धमाके की आवाज आई तो उसके भाई ने कमरे से धुआं उठता देख बाल्टी से पानी डाला और गैस की टंकी व पटाखों को बाहर कर दिया।
इसके बाद उसकी नजर पलंग पर गई तो होश उड़ गए। उसका भाई अमित का सिर का एक हिस्सा उड़ चुका था और खून के छींटे दरवाजे और दीवारों पर उचटे हुए थे। मौके पर ही अमित की मौत हो गई थी।
सिरहाने रखा था पटाखों का कार्टून
एसपी ने बताया मोबाइल की बैटरी फटने से हादसा नहीं हुआ है। दीपावली पर लाए गए पटाखों का कार्टून युवक के सिरहाने के पास रखा था, जिसमें एक पैकेट में छह में से चार सुतली बम मिले और चार बम चले हुए मिले हैं। इससे लगता है कि सुतली बम में विस्फोट से युवक की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।