Guna News: खेल में मेरी भी रुचि, विकास में देना चाहता हूं योगदान : महाआर्यमन सिंधिया
ग्राम फतेहगढ़ मे खेल महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन ने खेलों को बढ़ावा देने की बात कही।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 04 Feb 2023 08:30:09 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Feb 2023 11:41:26 AM (IST)

गुना, नवदुनिया प्रतिनिधि! मेरी रुचि खेल में है और मैं इनके विकास में योगदान देना चाहता हूं। मेरा यह दौरा राजनीतिक नहीं, बल्कि आप सबसे मेल-मुलाकात करना है, ताकि हम एक-दूसरे को जान सकें। यह बात शनिवार को हनुमान टेकरी के समीप जिपं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज लुम्बा के स्वागत मंच से संबोधित करते हुए महाआर्यमन सिंधिया ने कही। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, विधायक गोपीलाल जाटव मौजूद थे।
भाजपा की संस्थापकों में से एक राजमाता विजयाराजे सिंधिया के प्रपौत्र तथा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन ने कहा कि आज के दौरे में मुझसे राजनीतिक बात की जा रही है। लेकिन मेरा आज का दौरा ग्राम फतेहगढ़ मे खेल महोत्सव में भाग लेने को लेकर ही है। यहां पहुंचने के लिए मैं उत्साहित हूं। सिंधिया ने संबोधन की पारंगतता पर पूछे प्रश्न के जवाब में कहा कि मैं इसके लिए पूर्व से कोई तैयारी नहीं करता, बस अपनों के बीच बोलने की प्रेरणा मिल जाती है।
भारतीय राजनीति में सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी के दौरे के दौरान ग्राम म्याना से लेकर ग्राम फतेहगढ़ तक स्वागत का सिलसिला चलता रहा। इरा दौरान ग्राम पिपरौदागिर्द के किनारे एक खाट पर बैठकर सिंधिया ने ग्रामीणें से चर्चा की।