Guna News: गुना में हनुमान टेकरी पर हथियारबंद बदमाशों ने बोला धावा, गार्ड को बंधक बनाकर पीटा, मुकुट, जेवरात चुराकर भागे
श्री हनुमान टेकरी मंदिर पहाड़ी पर स्थित सिद्धनाथ मंदिर के रास्ते से बदमाश घुसे थे। यहां एक गार्ड को बदमाशों ने बंधक बनाया। दो बदमाश वहीं रुके और चार बदमाश मंदिर में घुसे। वहां उन्होंने दूसरे गार्ड को भी बंधक बना लिया और चांदी के मुकुट, जेवरात, दानपेटी में जमा धनराशि चुराकर भाग गए।
Publish Date: Sun, 25 Aug 2024 11:12:11 AM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Aug 2024 11:12:11 AM (IST)
हनुमान टेकरी मंदिर, जिसमें चोरी हुई। (इनसेट- टूटी दानपेटी)HighLights
- चाकू, सब्बल से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने की वारदात।
- पांच साल पहले भी इसी मंदिर में हुई थी चोरी की घटना।
- सीसीटीवी का डीवीआर भी निकालकर ले गए बदमाश।
नवदुनिया प्रतिनिधि, गुना। महाभारत कालीन प्राचीन मंदिर श्री हनुमान टेकरी पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक बार फिर चोरों ने धावा बोलकर भगवान के मुकुट और चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर लिए। दान पेटियां तोड़कर चढ़ावा भी ले गए। करीब तीन-चार लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। इस दौरान मंदिर में मौजूद दो गार्ड को बदमाशों ने बंधक बना लिया और उनसे मारपीट की। बदमाश चाकू और सब्बल लेकर आए थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के खोजी श्वान की भी मदद ली जा रही है। घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
गार्ड नहीं कर पाया मुकाबला
हनुमान टेकरी के सुरक्षाकर्मी बाबू सिंह ने बताया कि रात में मंदिर का गेट खुला हुआ देखा तो खिड़की से भीतर झांका। दूसरे सुरक्षाकर्मी शिशुपाल यादव को आवाज भी लगाई, पर कोई जवाब नहीं मिला। भीतर जाने पर दो बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। मंदिर के गर्भ गृह में दो अन्य बदमाश भी मौजूद थे। एक बदमाश हाथ में सब्बल और चाकू लेकर हमला करने आया। बदमाशों से मुठभेड़ होती रही, लेकिन वे चार थे और मैं अकेला। मेरे पास लाठी थी उनके पास चाकू और सब्बल जैसे हथियार थे। ऐसे में भागना पड़ा और नीचे दूसरे मंदिर में हो रही रामायण के महाराज को घटना बताई। तब तक बदमाश भाग चुके थे।
एक गार्ड को पहले ही बंधक बना लिया था
श्री हनुमान टेकरी मंदिर पहाड़ी पर स्थित सिद्धनाथ मंदिर के रास्ते से बदमाश घुसे थे। यहां सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड शिशुपाल यादव को बंधक बनाया। शिशुपाल ने बताया कि वे 6 लोग थे और सीधे आकर मारपीट शुरू कर दी और घसीट कर माता मंदिर के पास ले गए और बंधक बना दिया। दो लोग जिनमें से एक के पास चाकू और लाठी थी, वह नीचे रुक गए और चार हनुमान टेकरी मंदिर पर चले गए। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी बदमाश अपने साथ ले गए हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है बदमाश जंगल के रास्ते बाईपास पहुंच कर भाग निकले। पुलिस का खोजी श्वान भी पहाड़ी के आसपास ही घूमता रहा। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ ही बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पहले भी हो चुकी चोरी
करीब 5 साल पहले भी हनुमान टेकरी मंदिर पर चोरी की घटना अंजाम दी जा चुकी है, जिसका खुलासा इसी साल पुलिस मुश्किल से कर पाई थी, अब एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है।
रात करीब 3 बजे छह लोगों ने हनुमान टेकरी मंदिर पर चोरी की वारदात की है। दो सुरक्षा कर्मियों को मारपीट और बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। हनुमान जी, सिद्धनाथ महाराज और माता माता मंदिर से चांदी के मुकुट और अन्य कीमती चांदी के जेवर बदमाश चुराकर ले गए हैं। भगवानों के श्रृंगार के समान के साथ ही सिद्धनाथ मंदिर की दो दान पेटी जिनमें खुल्ले पैसे और कुछ रुपए थे, वे भी गायब हैं। करीब 3-4 लाख रुपए का माल बदमाश उड़ा ले गए हैं।
-भरत नौटिया, डीएसपी शहर, गुना