नवदुनिया प्रतिनिधि, गुना। हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध श्रीहनुमान टेकरी मंदिर पर मेले का आयोजन होगा। इससे पहले टेकरी मंदिर और परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। यहां बालाजी के दरबार का फूलों से श्रृंगार होगा। लाखों लोगों के हर साल की तरह यहां पहुंचने का अनुमान है। मेले की भी तैयारी प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका के साथ टेकरी ट्रस्ट द्वारा की जा रही हैं। पुलिस ने मेले में पहुंचने का रूट चार्ट भी जारी कर दिया है। हनुमान टेकरी पर सुबह महाआरती के आयोजन में अनेक श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके बाद मेले की शुरुआत हो जाएगी।
जिले में हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा और उत्साह से मनेगा। इस बार मंगलवार के दिन का विशेष संयोग होने से श्रद्धालु उत्साहित हैं। शहर के महावीरपुरा गोशाला के सामने स्थित सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में सुबह आरती व प्रसाद वितरण होगा। यहां गुलाब के फूलों से बाबा का श्रृंगार होगा। मंदिर के पुजारी पं. देवेंद्र तिवारी ने बताया नए आभूषण पहनाए जाएंगे और अभिषेक किया जाएगा। वहीं अशोकनगर रोड कैंट स्थित पंचमुखी हनुमान आश्रम नंदिनी गोशाला पर हनुमान जन्मोत्सव अलग अंदाज में मनेगा। यहां 10 से 12 वर्ष के बच्चे पालकी यात्रा निकालेंगे, वहीं शाम को हीराबाग से चार बजे महिलाओं द्वारा झंडा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें महिलाएं पगड़ी पहनकर शामिल होंगी। महंत सियाराम महाराज ने बताया सुंदरकांड शाम को सात बजे होगा, जबकि सुबह सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके अलावा बालाजी सरकार का सुबह अभिषेक, आरती की जाएगी। मंदिरों को लाइट और फूलों से सजाया जा रहा है।
इन मंदिरों पर भी आयोजन
जिले में कुंभराज क्षेत्र के श्रद्धालु समीप ही राजस्थान स्थित कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर पहुंचेगे, राघौगढ़ में टुका हनुमान, बीनागंज-चांचौड़ा, आरोन में दास हनुमान, बमोरी में खैरोदा सरकार, फोरलेन पर खड़ेश्वरी आश्रम सहित शहर में उदासी आश्रम, हनुमंता मंदिर, बजरंगगढ़ हनुमान मंदिर सहित अनेक हनुमान मंदिरों पर दिनभर कार्यक्रम होंगे।
ऐसा होगा टेकरी आने-जाने का रूट
श्रीहनुमान टेकरी धाम मेले की ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी होगी। फोर व्हीलर अथवा टू व्हीलर वाहनों से टेकरी तक एकांकी मार्ग जयस्तंभ चौराहा से जगत तिराहा, शास्त्री पार्क, ममता डेयरी, बैजू चौराहा, सोनी कॉलोनी, देवी अहिल्या बाई मार्ग (न्यू टेकरी रोड), श्मशान घाट तिराहा, बूढ़े बालाजी होकर रहेगा। वापिस शहर की ओर आने के लिए एकांकी मार्ग बूढ़े बालाजी, शमशान घाट पुलिया, हनुमंता मन्दिर, छिंगा चौराहा, यावदा चौराहा अथवा शमशान घाट पुलिया से न्यू टेकरी रोड़ होकर आर्शीवाद अस्पताल रोड़ होते हुए बोहरा मस्जिद तिराहा से अपनी सुविधानुसार शास्त्री पार्क अथवा सुगन चौराहा से होकर रहेगा। इसके अलावा हनुमंता मंदिर से आसमानी माता मंदिर, बताशा गली, जैन मंदिर, निचला बाजार रपटा होते हुए भी श्रद्धालु आ-जा सकेंगे।
चार बजे के बाद अंडरपास से आगे नहीं जाएंगे वाहन
दो पहिया वाहन टेकरी बायपास रोड़ अंडरपास के पहले की पार्किंग-1 एवं पार्किंग-2 में पार्क होंगे। सुबह मंगला आरती तक दो पहिया वाहनों की पार्किंग टेकरी के नीचे मेला परिसर में हो सकेगी, सुबह 4 बजे के बाद इमरजेंसी छोड़ किसी भी प्रकार के वाहन का अंडरपास से आगे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जगत होटल तिराहा से शास्त्री पार्क होते हुए किसी भी मार्ग से टेकरी जाने हेतु भारी वाहन जैसे ट्रैक्टर/लोडिंग/बस/ट्रक इत्यादि वाहनों को अनुमति नहीं होगी। उक्त वाहन चिंताहरण बाइपास हाईवे होकर अपनी साईड की सर्विस लाईन से नीचे उतरकर पर्किंग-3 में पार्क होंगें। शहर से टेकरी जाने वाले फोर व्हीलर वाहन बूढ़े बालाजी से हरिपुर रोड़ होते हुए बाईपास अंडर पास से सर्विस लाईन निकलकर अपनी साइड की पर्किंग-3 में पार्क होंगे। बूढे बालाजी स्थित हुसैन टेकरी मैदान पर ऑटो टेक्सी के लिए पार्किंग व्यवस्था रहेगी, इससे आगे वे नहीं जा पाएंगी। दो ख भा की ओर से हाईवे होकर आने वाले दो पहिया, चार पहिया या किसी भी प्रकार के वाहन सकतपुर रोड़ अंडरपास की सर्विस रोड़ से नीचे उतरकर अंडरपास निकलकर बाई साईड की पार्किंग-4 में पार्क होंगे। वहीं नानाखेड़ी मंडी गेट से ऊमरी रोड़ होकर बायपास होते हुए टेकरी धाम पहुंचा जा सकता है, इस मार्ग के वाहनों की पार्किंग सकतपुर रोड़ अंडरपास निकलकर बांई साईड की पार्किंग-4 में होगी।