मध्य प्रदेश के गुना में बरात वाले दिन पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत... भड़का गुस्सा, पारदी समाज की महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुना जिले के म्याना थानाक्षेत्र के भिड़रा गांव में लगभग दो महीने पहले हुई लूट की वारदात के संबंध में एक युवक को उठाया गया था। रविवार की रात इस युवक की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपों को गलत बताया है।
Publish Date: Mon, 15 Jul 2024 06:16:08 AM (IST)
Updated Date: Mon, 15 Jul 2024 11:49:35 AM (IST)
पहला चित्र देवा पारदी का। दूसरे चित्र में जिला अस्पताल परिसर में महिला ने पेट्रोल डालकर आग लगाई, जिसे बुझाती पुलिस।HighLights
- स्वजनों ने आरोप लगाया कि दो लोगों को उठाकर अपने साथ ले गई थी पुलिस ।
- दो मेटाडोर से पहुंची पारदी महिलाओं का देर रात जिला अस्पताल में हंगामा।
- गुना पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत का खंडन किया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना। म्याना थानाक्षेत्र के भिड़रा गांव में दो माह पहले हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस द्वारा उठाए एक पारदी युवक की रविवार रात संदिग्ध मौत हो गई। इसके बाद पुलिस उसके शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। वहां दो मेटाडोर से पहुंची पारदी समाज की महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। गुना में ही पीएम हुआ। वहीं मृतक की चाची और होने वाली पत्नी ने जिला अस्पताल में आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया ।
इसी दौरान एक महिला ने रात 12.15 बजे खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। बचाने में एसडीओपी झुलस गए। रविवार को ही युवक की बरात आनी थी, लेकिन उसकी मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट की वारदात के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार शाम को देवा पुत्र राधेश्याम पारदी उम्र करीब 21 साल निवासी छोटी कनारी को उठाया था। रविवार की रात देवा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
इसके बाद पुलिस देवा के शव को जिला अस्पताल लेकर आई, तभी जानकारी लगते ही पारदी समाज की महिलाओं का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया। स्वजनों का आरोप है कि पुलिस देवा और गंगू पारदी को पकड़कर लाई थी। इसके बाद देवा की
मौत कैसे हो गई और गंगू पारदी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही पारदी समाज की महिलाओं का विलाप के साथ हंगामा शुरू हो गया।
स्वजनों का आरोप है कि देवा व गंगू को झूठा फंसाया जा रहा है। उन्हें न्याय चाहिए। उन्होंने युवक का पोस्टमार्टम भी गुना की बजाए भोपाल में कराने की बात कही। इसी बीच एक महिला ने अस्पताल परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने तत्काल आग पर काबू पाकर महिलाओं को दूर हटा दिया।
एक महिला को पेट्रोल डालते ही पकड़कर अस्पताल चौकी में बैठा दिया। इस तरह रात डेढ़ बजे तक हंगामा जारी था । एएसपी मानसिंह ठाकुर सहित बड़ी तादाद में पुलिस मौके पर मौजूद रही। हालांकि, इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होने की बात कर रही है।
रविवार को आना थी बरात
मृतक देवा पारदी के स्वजनों ने बताया कि देवा की शादी गुना के गोकुलसिंह चक निवासी लड़की के साथ शादी तय हुई थी और रविवार को छोटी कनारी से गुना बरात आना थी। उसकी मौत से शादी की खुशियां भी मातम में बदल गईं।
मृतक कई संगीन अपराधों में आरोपित था। पुलिस अभिरक्षा में मौत की बात गलत है। उक्त मामले की जांच करा रहे हैं। - संजीवकुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक गुना