नशा मुक्ति विषय पर हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता
नशा मुक्ति विषय पर हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता राघौगढ़। शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के सभागार में निबंध लेखन व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें निबंध लेखन का विषय नशा मुक्ति रखा गया। प्रतियोगिताओं में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं प्राचार्य डॉ. जवाहर लाल द्विवेदी ने विजेता प्रतिभागियों को बधा
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 07 Oct 2018 09:24:25 AM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Oct 2018 09:24:25 AM (IST)
नशा मुक्ति विषय पर हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता
राघौगढ़। शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के सभागार में निबंध लेखन व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें निबंध लेखन का विषय नशा मुक्ति रखा गया। प्रतियोगिताओं में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं प्राचार्य डॉ. जवाहर लाल द्विवेदी ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। उक्त कार्यक्रम की सराहना अमिता हौसले, दीपा बंसल, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एचसी पाटनी, संदीप मेहरा एवं समस्त स्टाफ ने की। कार्यक्रम में टीम लीडर प्रीति केवट, पूजा परिहार, अनुसूईया, प्रिया शर्मा, चांदनी रंगरेज, प्रदुमन कुशवाह, आदर्श प्रजापति, ज्ञान सिंह यादव व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा।