VIDEO: गीत गाकर अधिकारी ने कहा- काम हो तभी मास्क लगाकर देहरी और द्वार से निकलोे बाहर
नायब तहसीलदार ने कविता के माध्यम से लोगों से की अपील, इंटरनेट मीडिया पर वीडिया वायरल।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 10 Apr 2021 08:59:14 PM (IST)
Updated Date: Sat, 10 Apr 2021 09:03:19 PM (IST)
गुना (नवदुनिया प्रतिनिधि) । गुना के एक नायब तहसीलदार ने लॉकडाउन के पहले दिन अपना एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। इस वीडियों में वह काव्य पाठ कर लोगों के हाथ जोड़कर यह कविता गुनगुनाते नजर आ रहे है कि काम हो तो मास्क लगाकर देहरी और द्वार से निकलो बाहर। प्रशासन है साथ तुम्हारे, साथ खड़ी सरकार। विनती करूं नर-नारी से मास्क को तुम मुंह पर लगाओ। सच कहता हूं यारो कोरोना भागेगा। प्रशासन का तो बस इतना सा कहना है, दूरी बना कर के बस तुमको रहना है। जीवन अनमोल सुनो तुम, समझों इसका सार।विनती करूं नर और नारी।
गुना के नायब तहसीलदार रमाशंकर सिंह का यह वीडियों आज इंटरनेट पर वायरल हुआ है। उधर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी आज सख्त लहजे में गुना की जनता को वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि आर्थिक परेशान से अगर सभी को बचना है तो सख्ती से कोविड नियमों का पालन कराना होगा। हालांकि उन्होंने इस बात को भी कहा कि आज गुना लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर मुहाने पर खड़ा हुआ है। अगर व्यापारी और जनता ने साथ नहीं दिया, तो गुना में पड़ोसी जिलों की तरह अवधि बढ़ जाएगी।