तमिलनाडु एक्सप्रेस में लावारिस बैग से 12 बोतल शराब बरामद
तामिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन में एक लावारिस बैग मिला। जिसमें शराब की 12 बोतलें व अन्य सामान मिला। आरपीएफ ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बैग एसी कोच बी 2 व बी 3 के बीच में मिला। टीटीई ने इस बात की सूचना कंट्रोल को दी।
Publish Date: Mon, 28 Oct 2024 09:41:40 AM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Oct 2024 09:41:40 AM (IST)
तमिलनाडु एक्सप्रेस में लावारिस बैग से 12 बोतल शराब बरामद। सांकेतिक चित्र।HighLights
- ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी 2 और बी 3 के बीच में मिला लावारिस बैग
- टीटीई ने दी सूचना कंट्रोल रूप को, कंट्रोल ने भेजा आरपीएफ को
- आरपीएफ को बैग से बोतल के अलावा अन्य सामान को किया बरामद
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। नई दिल्ली से चेन्नई जा रही ट्रेन क्रमांक 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस के एसी कोच में एक लावारिस बैग से शराब की 12 बोतलें बरामद की गईं। ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-2 और बी-3 के बीच में लाल रंग का बैग लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ था।
आन ड्यूटी टीटीइ विनय यादव ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। आरपीएफ उपनिरीक्षक अंकित कुमार, प्रधान आरक्षक लाखन सिंह, आरक्षक शिवशंकर सिंह और डिप्टी एसएस अखिलेश तिवारी और टीटीई श्रीकृष्ण ने ट्रेन को अटैंड किया। बैग को चैक करने पर उसमें से पांच बोतल विस्की और सात बोतल रम सहित कपड़े आदि अन्य सामान बरामद किया गया।
51 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े दो तस्कर, यूपी से जुड़े तार
ग्वालियर: क्राइम ब्रांच और महाराजपुरा थाने की टीम ने 51 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। उत्तरप्रदेश के बड़े सप्लायरों से यह लोग जुड़े हुए हैं। सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बरेठा चौकी के सामने चेकिंग प्वाइंट लगाया गया था।
इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। पुलिस को देखकर यह भागने लगे। घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए तस्करों के पास से 51 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तस्करों के नाम विवेक उर्फ मोनू तोमर पुत्र नरेंद्र सिंह तोमर निवासी चार शहर का नाका और गिर्राज पुत्र बसंत सिंह राजावत हैं। इनसे जुड़े और एजेंटों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने पकड़े वाहन चोर व खरीदारी
- बहोड़ापुर थाना पुलिस ने दो वाहन चोर और दो खरीदारों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी की आठ गाड़ियां बरामद हुई हैं। यह गाड़ियां शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की थीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदनापुरा रोड पर काली माता मंदिर के पास से दो वाहन चोर गुजरने वाले हैं।
- सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और एक टीम यहां तैनात हो गई। काली माता मंदिर के पास घेराबंदी कर दो चोरों को पकड़ लिया। जिनके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद हुई। जब पूछताछ की गई तो चोरों ने अपना नाम भूपेंद्र उर्फ भूकन यादव और राजेश कुशवाह बताए।
- इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच बाइक और बरामद कीं। इन लोगों ने बताया कि जितेंद्र उर्फ जीतू यादव और साहब सिंह उर्फ पप्पन यादव को गाड़ियां बेची थीं। इन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की दो गाड़ियां बरामद हुई हैं।