-गोदाम के पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिला ट्रक का नंबर
-2 बोरी तंबाकू बरामद, शेष माल बरामद करने का प्रयास
ग्वालियर। नईदुनिया प्रतिनिधि
ट्रांसपोर्ट नगर में गोदाम से 17 लाख रुपये का राजश्री पान मसाला व गुटखा चोरी करने वाले गिरोह पुलिस के हाथ लग गया है। गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 5 सदस्य अभी भी फरार है। फिलहाल 2 बोरी गुटखा भी बरामद हुआ है। गोदाम के पास एक अन्य गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक आयशर ट्रक का नंबर आने के बाद पूरो मामला खुला है। पूरा गिरोह दिन में ट्रांसपोर्ट नगर में मैकेनिक बनकर सर्चिंग करता है। रात को वारदात को अंजाम देता है। गिरोह का मास्टर माइंड के पास शंकरपुर में आलीशान मकान, खुद का ट्रक व कार तक है। पर पुलिस के सामने पकड़े गए चोरों को कोर्ट में पेश करने के बाद नई मुसीबत आ गई है। अब उन्हें सैंपलिंग के बाद क्वारंटाइन करने के लिए कह दिया है।
बहोड़ापुर थानाक्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में कारोबारी संजय गुप्ता का गोदाम है। वहां से 9-12 अप्रैल दरमियानी रात करीब 96 बोरे राजश्री पान मसाला व तंबाकू चोरी हुआ था। चोरों ने वारदात से पहले पूरी बिजली बंद कर दी थी। जिससे गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों से कोई मदद नहीं मिली थी। इस मामले में बहोड़ापुर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। गोदाम के पास एक अन्य गोदाम के बाहर 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जब उन्हें खंगाला तो उसमें एक आयशर ट्रक उसी रात को आता और जाता दिखा। जब उसका नंबर ट्रेस किया तो वह शंकरपुर निवासी शहीद खान पुत्र राशिद खान का निकला। शहीद मूलता जारगा उटीला का रहने वाले हैं। उसे हिरासत में लिया तो उसका एक अन्य साथी समीर खान निवासी नरवर रोड भितरवार भी हाथ लग गया। दोनों ने चोरी करना कबूल किया है। साथ ही बताया कि वारदात में उनके साथ अऱᆬण उर्फ टकला, राबिल खान, गोलू खान, आशिक खान सहित 5 लोग और भी शामिल थे। इनके पास से 2 बोरी तंबाकू बरामद हो गई है। शेष साथियों की तलाश की जा रही है।
दिन में मैकेनिक, रात को चोरी
गिरोह के सदस्यों में समीर, सोनू व राबिल सभी मैकेनिक है। दिन में ट्रांसपोर्ट नगर में काम क रते हैं। इसके बाद रात को चोरी की वारदातें करते हैं। मुख्य रूप से यह ट्रक या बड़े वाहन चोरी करते हैं। पूरा गिरोह बेहद शातिर है।
मास्टर माइंड का आलीशान मकान, ट्रक
गिरोह का मास्टर माइंड शहीद के उटीला का रहने वाला है पर शंकरपुर में उसका आलीशान मकान है। जिसमें एसी लगे हुए हैं। इसके अलावा उस पर एक ट्रक है। उसकी इस प्रॉपर्टी की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। पता लगा है कि उसका कोई काम धंधा नहीं है। चोरी कर-कर यह आलीशान मकान व ट्रक बनाया है।
पूछताछ करें या क्वारंटाइन कराए
पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। जिसमें शहीद को एक दिन की रिमांड पर भेज दिया। जबकि समीर खान को जेल वारंट बना दिया है। पर उससे पहले उसकी सैंपलिंग कर उसे 14 दिन क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए हैं। अब बहोड़ापुर रात को आरोपित के लेकर जिला अस्पताल प हुंची है। रात को उसे वहीं रखा है और गार्ड भी लगाना पड़ा। मंगलवार को शहीद को पेश करने पर भी यही परेशानी आएगी। पुलिस की मुसीबत यह है कि अब पूछताछ करें या क्वारंटाइन कराकर उनकी निगरानी।