नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर । सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान खड़ा करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार लश्कर की ओर से न्यू शीतला गार्डन कालोनी को लेकर बेदखली आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें 29 अतिक्रामकों के नाम हैं। बेदखली आदेश को तामील भी करा लिया गया है। सात दिन बाद अब सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया जाएगा।
बता दें कि गौसपुरा हल्के में न्यू शीतला गार्डन कालोनी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इस मामले में प्रशासन तक शिकायत पहुंची जिसके बाद तहसीलदार लश्कर रमाशंकर सिंह ने कार्रवाई शुरू की। इसी मामले में संबंधित क्षेत्र के पटवारी सुनील तोमर की शिकायत ईओडब्ल्यू से की गई थी और प्रशासन ने पटवारी को भू अधीक्षक कार्यालय में अटैच कर दिया था। शासकीय भूमि वार्ड क्र. 22 में ग्राम गोशपु रा के सर्वे क्रमांक 2196 (रकबा 0100 हेक्टेयर), 2198 (रकबा 0.1880 हेक्टेयर), 2226 (रकबा 0.2090 हेक्टेयर) दो बीघा पर (शीतला गार्डन के पास) पर अवैध प्लाटिंग हो रही है।
राजेश सोनी, सोबरन सोनी, धर्मेंद्र, शीलाबाई, रेखा पत्नी सुनील, मिथलेश देवी, किरण पत्नी रामबाबू, रजनी पत्नी रामहेत, जयराम सुमन, लाखन सिंह, इंदल सिंह, रनवीर सिंह, रचना सूर्यवंशी, कमलेश पत्नी भवानी प्रसाद, राघवेंद्र गुर्जर, विश्वनाथ गुर्जर, दलवीर गुर्जर , सोनाबाई पत्नी राकेश गोयल, रूमा पत्नी पवन किरार, मनोज शर्मा, कृष्णकांत डंडोतिया, कमलाबाई पत्नी ब्रिजेंद्र, सरोज देवी,भगवती चौरसिया, जितेंद्र पुत्र रामसेवक, गीता पत्नी संजय, रामदेई पत्नी प्रीतम सिंह, अनिल सोलंकी, रमेश मौर्य।