नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। आज के डिजिटल युग में जहां हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है, वहीं साइबर अपराधी भी नए-नए तरीके इजाद कर आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। ग्वालियर समेत देश के कई हिस्सों में तीन नए साइबर फ्रॉड तरीकों का खुलासा हुआ है, जिनमें लोगों की छोटी-सी चूक भी बैंक खाते को खाली कर सकती है। पुलिस लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है, लेकिन ठगों की चालाकी हर बार लोगों को फंसा ही देती है। आइए जानें ये तीन नए तरीके और उनसे बचाव के उपाय -
1. कुरियर डिलीवरी कोड फ्रॉड
ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते ट्रेंड के साथ मानसून सेल और आगामी त्योहारों में खरीदारी का सिलसिला तेज हो गया है। इस मौके का फायदा उठाकर ठग खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों को कॉल करते हैं। वे मोबाइल पर एक लिंक भेजते हैं और उसे डिलीवरी कोड डालने को कहते हैं। जैसे ही आप कोड डालते हैं, फोन का कंट्रोल ठग के पास चला जाता है। इसके बाद वे आपके पे-वॉलेट और बैंक खाते से रकम साफ कर देते हैं।
2. जंपिंग टेक्नीक से धोखाधड़ी
साइबर एक्सपर्ट्स इस नए फ्रॉड को ‘जंपिंग टेक्नीक’ कहते हैं। इसमें ठग आपके पे-वॉलेट में कुछ पैसे भेजते हैं और मैसेज के साथ एक लिंक भी देते हैं। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक कर वॉलेट चेक करने के लिए पिन डालते हैं, ठग तुरंत बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं। यह तरीका दिखने में भरोसेमंद लगता है लेकिन यह बेहद खतरनाक है।
3. टास्क फ्रॉड: टेलीग्राम पर जॉब का झांसा
पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे लोगों को ठग टेलीग्राम ऐप के जरिए फांस रहे हैं। ये लोग फर्जी ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ते हैं और ओटीटी या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर रेटिंग टास्क देने की बात करते हैं। शुरुआत में कुछ पैसे देकर विश्वास जीतते हैं, फिर फर्जी पे-वॉलेट लिंक भेजते हैं। जब लोग मुनाफा देखकर बड़ी रकम डालते हैं, तो बाद में पैसे निकालने पर उन्हें धोखा मिल जाता है।