Agra से किडनैप हुआ था 4 साल का आर्यन, Gwalior पुलिस ने किया बरामद… आरोपी पति-पत्नी ने बताया हैरान करने वाला कारण
आगरा से ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली थी कि कैंट रेलवे स्टेशन से चार साल के एक बच्चे का अपहरण किया गया है। ग्वालियर पुलिस तत्काल अलर्ट मोड पर आई और चंद घंटों बाद ही आरोपियों को पता लगा लिया।
Publish Date: Tue, 17 Jun 2025 11:53:31 AM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Jun 2025 11:53:31 AM (IST)
HighLights
- शख्स ने किया था बच्चे का अपहरण
- ग्वालियर लाया, पत्नी को सौंप दिया
- दंपति की हैं 3 बेटियां, बेटे की थी चाहत
नईदुनिया, ग्वालियर। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से अगवा आर्यन को ग्वालियर पुलिस ने ढूंढ निकाला है। चार साल के मासूम का अपहरण कर किडनैपर उसे ग्वालियर ले आया था।
सोमवार को पड़ाव थाना पुलिस ने बच्चे को लक्ष्मणपुरा से बरामद कर लिया। इसके बाद आर्यन, उसके अपहरणकर्ता कोमल सिंह कुशवाह और उसकी पत्नी रानी को आगरा जीआरपी साथ ले गई।
![naidunia_image]()
(आरोपी पति - पत्नी)
कोमल ने पुलिस को बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं। पत्नी रानी को वंश बढ़ाने की चाहत थी। काफी इलाज के बाद भी बेटा नहीं हुआ तो आर्यन को साथ ले आया।
![naidunia_image]()
(पुलिसकर्मियों के साथ मासूम बच्चा)
200 सीसीटीवी खंगाले
केस को तत्काल हल करने पर ग्वालियर पुलिस की तारीफ हो रही है। ग्वालियर पुलिस ने बच्चे का पता लगाने के लिए दो सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बच्चे को बरामद किया और चुराने वाले दंपति को गिरफ्तार कर आगरा पुलिस को सौंप दिया।