नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर/गुना: कैंट थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात पुराने टोल बिल्डिंग के पास खड़ी कार से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5.100 किग्रा गांजा बरामद हुआ है, जो दौराना से खरीदकर लाए थे और बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार नशा तस्कर ग्वालियर और मुरैना के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की रात कुशमौदा क्षेत्र में पुराने टोल की बिल्डिंग के पास एक कार खड़ी थी, जिसमें तीन व्यक्तियों के नशीला पदार्थ लेकर खड़े होने की सूचना कैंट थाना पुलिस को मिली। इस पर तत्काल एक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा, तो कार खड़ी मिली, जिसमें बैठे तीन लड़कों को लेकर पूछताछ की गई।
इस पर उन्होंने अपने नाम संदीप पुत्र बृजकुमार तोमर उम्र 32 साल निवासी ग्राम रछेड़ थाना महुआ जिला मुरैना, राधेश्याम पुत्र बाबू गुर्जर उम्र 30 साल और नंदकिशोर पुत्र दीलन सिंह धाकड़ उम्र 29 साल निवासी ग्राम दौरार थाना मोहना जिला ग्वालियर बताए।
यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi और राज के फ्लैट से पिस्टल, रुपये गायब करने वाले प्रापर्टी ब्रोकर को एसआईटी ने पकड़ा
तलाशी लेने पर कार में रखे एक कार्टून में पांच किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने गांजा और कार को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गांजे के संबंध में पूछताछ में उक्त गांजा भूरा निवासी ग्राम दौराना से खरीदकर बेचने के लिए लेकर जाना बताया।
मोहना थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1.20 किलो गांजा बरामद हुआ है। वह गांजा की पुड़िया बनाकर इलाके में बेचता है। दरअसल, मोहना थाना प्रभारी रशीद खान और उनकी टीम ने ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर नहर की पुलिया के किनारे से पातीराम पुत्र कामतापुरी गोस्वामी को पकड़ा है। आरोपी श्यामपुरा का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: MP News: पार्टी करने के बाद नहाना पड़ गया भारी, पानी में डूबने से दो युवकों की मौत