
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। सिरौल थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात को गोकुल धाम के पास से 72 साल के बुजुर्ग केदार पुत्र भरोसा जाटव निवासी डोंगरपुर को गांजे की तस्करी करते हुये पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित के पास एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। सिरौल थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सिरौल थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि पहले भी आरोपित नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा जा चुका है। पहले गांजे की पुड़िया बेचता था।
दो बार पुलिस सामने
पुलिस को रात को सूचना मिली थी हाइवे पर गांजे की तस्करी की जा रही है। पुलिस गांजा तस्कर को तलाशने के लिये हाइवे पर पेट्रोलिंग करने लगी। पुलिस को कोई नजर नहीं आया। पुलिस को लगा कि गलत सूचना पर आ गये। इसी बीच पुलिस की एक बुजुर्ग पर पड़ी। थाने का एक जवान बुजुर्ग को पहचान गया। उसने कहा कि यह तो पुराना पापी है। पुड़ियों में गांजा बेचता है। पहले भी पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने संदेह के आधार पर केदार जाटव की तलाशी लेने पर उसके पास एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस बुजुर्ग से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह गांजा कहां से लाता है। दो बार पुलिस बगैर संदेह किये उसके सामने से निकल गई थी। पुलिस ने आरोपित से पूछा कि भजन कीर्तन करने की बजाये उम्र की अंतिम पड़ाव में गांजा बेचकर क्यो लोगों के घर बर्बाद कर रहा है। इस सवाल पर बुजुर्ग चुप्पी साधे हुये हैं।
बोलेरो से पकड़ी 25 पेटी देसी शराब
क्राइम ब्रांच व यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये अल्कापुरी तिराहे के पास से बोलेरो को गुरुवार की रात को पकड़ा है। पुलिस ने गाड़ी में 25 पेटी देसी शराब के साथ चालक प्रदीप पुत्र मुरारी लाल कुशवाह निवासी पोरसा जिला मुरैना को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।