-प्रस्ताव के मूल रूप लेने पर औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार
- दर्जनों गावों में सुगम होगा यातायात
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। मुरैना जिला स्थित सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे स्टेशन बनाने की योजना मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआइडीसी) द्वारा बनाई जा रही है। साथ ही बानमोर व सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र के बीच से निकली सांक नदी के ऊपर नया पुल बनाने का प्रस्ताव भी एमपीआइडीसी तैयार कर रहा है। फिलहाल पुल बनाने के प्रस्ताव को तैयार करने की कवायद में एमपीआइडीसी के वरिष्ठ अधिकारी जुटे हुए हैं। वहीं भविष्य में सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी एमपीआइडीसी द्वारा बनाया जाएगा, जिस पर अभी बारीक योजना बनाई जा रही है। जल्द ही यह प्रस्ताव बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है, जिसे बाद में राज्य शासन को प्रेषित किया जाएगा।
अगर यह दोनों प्रस्ताव मंजूर होकर मूर्त रूप ले लेते हैं तो न केवल सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र से यातायात (ट्रांसपोटेशन) सुगम हो जाएगा, बल्कि सीतापुर क्षेत्र का औद्योगिक विकास की तेज रफ्तार पकड़ लेगा। न केवल सीतापुर, बल्कि यह प्रोजेक्ट बानमोर व पिपरसेवा औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी लाभदायक होगा। बानमोर, सेवा गांव, सीतापुर गांव, सपचौली, पवाया, ढकरपुरा, बमूरबसई, धनेला आदि आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों व रहवासियों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, क्योंकि पुल व रेलवे स्टेशन वहां की परिवहन व्यवस्था को सुगम बना देगा। वर्तमान में इन गांवों के लोगों को करह धाम के मार्ग से होकर टेकरी (नूराबाद) तक पहुंचना होता है, या फिर ग्रामीण पवाया के रास्ते बानमोर आ पाते हैं। अभी जो पुल नदी पर बना हुआ है, उसका पहुंच मार्ग पवाया गांव से होकर गुजरता है। सड़क खराब, ऊबड़-खाबड़ एवं सकरी होने के कारण जहां से भारी वाहनों का निकलना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में सीतापुर तक कच्चा माल ले जाने में उद्यमियों को परेशानी हो सकती है। सीतापुर में फिलहाल मयूर यूनीकोटर्स समेत कुछ अन्य कंपनियां स्थापित हो चुकी हैं, जो करह धाम रोड की ओर से सीतापुर माल मंगाते व भेजते हैं। एमपीआइडीसी अधिकारियों का कहना है कि छोटी लाइन को ब्राडगेज बनाने के लिए काम किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सीतापुर में ब्राडगेज रेलवे स्टेशन स्थापित किया जा सकता है। भविष्य में स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया जाएगा। वहीं बानमोर औद्योगिक क्षेत्र से सीतापुर तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर लंबी सड़क भी बनाई जाएगी। नदी पर 100 मीटर लंबा पुल बनाने का प्रस्ताव बना रहे हैं।
बानमोर औद्योगिक क्षेत्र से सीतापुर को सीधा जोड़ने के लिए सांक नदी पर नया पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। यह पुल 100 मीटर लंबा होगा, वहीं दो किलोमीटर सड़क पहुंच मार्ग के लिए प्रस्वातित करेंगे। छोटी लाइन को ब्राडगेज करने पर काम हो ही रहा है, ऐसे में भविष्य में सीतापुर में रेलवे स्टेशन बनाने की भी योजना हम बना रहे हैं। जिससे सीतापुर व बानमोर समेत ग्वालियर-चंबल के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों को भी लाभ होगा।
-सुरेश शर्मा, प्रबंध संचालक, एमपीआइडीसी ग्वालियर