ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। आगरा से ग्वालियर के बीच उत्कल एक्सप्रेस के एसी से लेकर स्लीपर व जनरल कोच में सफर कर रहे मुसाफिरों को अवैध रूप से खानपान की सामग्री की बिक्री करने वाले एक दर्जन वेंडरों को आरपीएफ ने पकड़ा है। साथ ही इन वेंडरों की सामग्री को आरपीएफ ने जब्त कर लिया है। सभी वेंडरों पर रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। उन्हें अब गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरपीएफ निरीक्षक संजय सिंह आर्या ने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त से मिले निर्देश से मिले निर्देश व कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अवैध वेंडरों के खिलाफ आरपीएफ ने विशेष अभियान शुरु किया है। बीते रोज आरपीएफ को सूचना मिली थी कि आगरा से ग्वालियर आ रही उत्कल एक्सप्रेस में एक दर्जन से अधिक अवैध चेंडर अनाधिकृत रूप से खानपान की सामग्री को बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उत्कल एक्सप्रेस के ग्वालियर पहुंचते ही कोचों की घेराबंदी कर आरपीएफ स्क्वाड ने एक दर्जन वेंडरों को दबोचकर रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया।
इंटरसिटी में लगाया अतिरिक्त कोच
भिण्ड से चलकर रतलाम जाने वाली भिण्ड इंटरसिटी में बढ़ती वेटिंग को कम करने व यात्रियों को सुविधा देते हुए पश्चिमी रेल मण्डल ने बुधवार से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा है। 85 सीटें बढ़ने से जहां वेटिंग खत्म करने का प्रयास रेलवे द्वारा किया गया है। साथ ही कंफर्म टिकट मिलने से इंटरसिटी से सफर करने वाले मुसाफिरों को राहत मिलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 11125 रतलाम-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में कल से तीन फरवरी तक एक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस में बुधवार से एक फरवरी तक एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा। इस कोच के लगने से बीते कई दिनों से स्लीपर श्रेणी में चल रही वेटिंग खत्म हो जाएगी और लोगों को बर्थ भी असानी से मिल जाएगी।