नप्र, ग्वालियर। त्योहारी सीजन में रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इसमें ग्वालियर से अहमदाबाद के बीच एक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जबकि उधना से कानपुर के लिए चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन का ठहराव भी ग्वालियर स्टेशन पर रहेगा। ये ट्रेनें आगामी नवंबर माह तक साप्ताहिक संचालित होंगी।
ट्रेन क्रमांक 09411 अहमदाबाद- ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस आगामी 19 अक्टूबर, 26 अक्टूबर तथा दो नवंबर को कुल तीन फेरे के लिए संचालित की जाएगी। ये ट्रेन अहमदाबाद से रात 8:25 बजे चलकर गैरतपुर, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, गुना, शिवपुरी होते हुए दोपहर एक बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 09412 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 20 अक्टूबर, 27 अक्टूबर व तीन नवंबर को रवाना होगी।
ये ट्रेन शाम 4:30 बजे रवाना होगी और शिवपुरी, गुना, मक्सी, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद, गैरतपुर होते हुए सुबह 9:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 09069 उधना-कानपुर सुपरफास्ट 21 और 28 अक्टूबर, चार व 11 नवंबर को चार फेरे लगाएगी। ये ट्रेन उधना से सुबह 5:30 बजे चलकर सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, शिवपुरी ठहराव लेते हुए रात्रि एक बजे ग्वालियर आएगी।
यहां से इटावा होकर सुबह 6:30 बजे कानपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 09070 कानपुर-उधना एक्सप्रेस 22 व 29 अक्टूबर, पांच व 11 नवंबर को कानपुर से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी। शाम चार बजे ग्वालियर ठहराव लेते हुए सुबह 10 बजे उधना पहुंचेगी।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। आइएमए के अध्यक्ष डा. बृजेश सिंघल व सचिव डा. स्नेहलता दुबे ने पत्रकारवार्ता में बताया कि समारोह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जीतेंद्र कुमार माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य व न्यायाधीश उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश आनंद पाठक की उपस्थिति में संपन्न होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर रुचिका चौहान, जीआरएमसी डीन डा. आरकेएस धाकड़ मौजूद रहेंगे। दायित्व ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी रोड पर आयोजित होगा। डा. सिंघल ने बताया कि आइएमए इस बार डब्ल्यूएचओ की थीम कार्यस्थल पर मानसिक तनाव पर कार्य करेगी। सआदिवासी बाहुल्य गांवों पर भी हमारा फोकस रहेगा।