ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर वेंडर बिना मास्क और ग्लब्स के मिले तो होगी कार्रवाई
रेलवे ने जारी किए निर्देश- रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क मिलने पर पांच सौ रुपये तक की चालानी कार्रवाई की जाए।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Tue, 11 Jan 2022 08:15:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Jan 2022 08:15:36 AM (IST)

अजय उपाध्याय, ग्वालियर नईदुनिया। कोरोना के बढ़ते मरीजाें की संख्या काे देखते हुए रेलवे भी अलर्ट हाे गया है। रेलवे ने सभी मंडलाें काे काेराेना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क मिलने पर पांच सौ रुपये तक की चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से अब कोई भी वेंडर बिना ग्लब्स के काम करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के अनुसार कार्रवाई होगी। सभी रेलवे स्टेशनों के लिए सतर्कता आदेश जारी किया गया है। इसको लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर,स्टाल, फुट ओवर ब्रिज पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि स्टेशन पर यात्री सुरक्षित महसूस कर सकें और संक्रमण का खतरा न हो, इसकी पुख्ता तैयारी है और कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।
स्टेशनों पर यह भी सावधानीः
-वेंडरों के लिए ग्लब्स और मास्क पहनकर रखना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद ली जाएगी।
-रेलवे स्टेशनों पर कोई भी खानपान सामग्री खुले में नहीं रखी जाएगी। उसे ढंक कर रखा जाएगा। सर्व करने वाले वेंडरों को ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा।
- स्टेशनों पर नगदी लेन-देन की जगह आनलाइन भुगतान को बढ़ा दिया गया है, ताकि कोरोना फैलने का खतरा कम हो सके।
- स्टेशनों पर ठहराव लेकर गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को समझाइश दी जा रही है। एक-दूसरे से सुरक्षित शारीरिक दूरी रखने का कहा जा रहा है।
-डस्टबिन को बार-बार खाली किया जाए, जिससे कचरा जमा न हो।
-स्टेशन पर थर्मल गन से यात्री की जांच की जाए।