नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में 28 अगस्त को होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव अकेले आयोजकों का नहीं पूरे ग्वालियर का इ वेंट है। ग्वालियर की तस्वीर बदल चुकी है,यहां डकैत और गन कल्चर की छवि अब नहीं है,ग्वालियर में भी इंदौर जैसे शहर से कम नहीं है। इंवेस्टर उत्साहित है,ग्वालियर चंबल अंचल में उम्मीदों से भरे हुए हैं। इस रीजनल कान्क्लेव में ग्वालियर-चंबल अंचल में 10 इकाइयों की ओर से 2570 करोड़ का पूंजी निवेश और 4550 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में रूचि दिखाई गई है।
इसके अलावा क्षेत्र की स्थापित पांच इकाइयों द्वारा विस्तार कर दो हजार करोड़ से ज्यादा का पूंजी निवेश किया जा रहा है जिसमें 3968 लोगों का रोजगार प्रस्तावित है। 22 इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन-लोकार्पण कान्क्लेव में किया जाएगा। पांच देश कनाडा, नीदरलैंड, मेक्सिको, घाना, जाम्बिया से ट्रेड कमिश्नर भी आएंगे। कुल 4000 अतिथि आएंगे जिनमें 750 उदघाटन सत्र में शामिल होंगे। अडानी परिवार सहित गोदरेज,मोंडलेज सहित बड़े उद्यमियों को न्यौता दिया गया है। बुधवार को कलेक्टर रुचिका चौहान,एसपी धर्म वीर सिंह और आइआइडीसी के प्रतुल सिन्हा ने यह जानकारी मीडिया से साझा की।
कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री ग्वालियर तुलसीराम सिलावट, एमएसएमई मंत्री चेतन्य कश्यप सहित प्रदेश के अन्य मंत्रीगण,उद्योगपति कुल मिलाकर चार हजार अतिथि रहेंगे। छह सेक्टरोल सेशन जो कि एमएसएमई एवं एक जिला एक उत्पाद, स्टार्टअप, ग्वालियर हाट बाजार की प्रदर्शनी होगी। सीएम उद्योगपतियों के साथ वन टू वन मीटिंग, लैदर एवं फुटवियर के उद्योगपतियों व स्टार्टअप के साथ राउंडटेबल पर चर्चा करेंगे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि यह इवेंट ग्वालियर के आगे के सालों का भविष्य भी तय करेगा। चैंबर-कैट सहित उद्यमी संगठनों ने यह तय किया है कि कान्क्लेव में आने वाले निवेशकों को वे अपनी चेयर आफर करेंगे। सम्मान और अतिथि देवो भव: के भाव के साथ यह पहल की जा रही है।
कान्क्लेव को लेकर ब्रांडिंग भी की जा रही है जिसमें कूनो नेशनल पार्क के चीते, ग्वालियर किला, मितावली-पड़ावली,जय विलास पैलेस आदि शामिल रहेंगे। वहीं निवेशकों को इन स्थलों पर घुमान के लिए भी लग्जरी बसों की व्यवस्था की गई है।
कान्क्लेव में एग्जीबिशन स्टाल लगेंगे जिसमें बीएसएफ टियर गैस, गोदरेज कंज्यूमर लिमिटेड, मोंडलेज इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड, जेके टायर, स्मार्ट सिटी ग्वालियर, सूर्या रोशनी लिमिटेड, टेवा, स्टिरलिंग एग्रो इंडस्ट्रीज, एसआरएफ, वेक्टस, बीआर आयल, वेविन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, वीआरएस फूडस, जय बद्री विशाल फूड प्रोसेस,कर्लआन, मारवेल,वीएन आर्गेनिक्स, इंस्टा फूड, ,आदर्श गौशाला,
एपीइडीए, सीआइआइ, कस्टम विभाग, एमपी टूरिज्म, एमपीएसइडीसी, एमएसएमई, एमपीएसइडीसी, दलित चैंबर आफ कामर्स, ईओडीबी प्लस एमपीआइडीसी, डीजीएफटी, एफआइईओ एमपी इंदौर, ईसीजीसी, मृगनयनी