MP News: हाई कोर्ट पहुंचने के बाद मिली फिटनेस, वेदांती फिटनेस सेंटर पर गिरेगी गाज
फिटनेस के नाम पर वसूली और मनमानी की शिकायतों को लेकर परिवहन विभाग वेदांती फिटनेस सेंटर पर कार्रवाई करेगा। चलिए, जानते हैं कि इस मामले में क्या कार्रवाई होगी।
Publish Date: Sat, 26 Jul 2025 05:05:04 PM (IST)
Updated Date: Sat, 26 Jul 2025 05:19:50 PM (IST)
वेदांती फिटनेस सेंटर पर की गई शिकायतों को लेकर कार्रवाई।HighLights
- वेदांती फिटनेस सेंटर पर की गई शिकायतों को लेकर कार्रवाई।
- फिटनेस के नाम पर वसूली और मनमानी की शिकायतों पर होगी ।
- मामला कोर्ट पहुंचने के बाद वेदांती फिटनेस सेंटर ने फिटनेस प्रदान की।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: फिटनेस के नाम पर वसूली और मनमानी की शिकायतों को लेकर परिवहन विभाग वेदांती फिटनेस सेंटर पर कार्रवाई करेगा। सबसे पहले सेंटर के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।
मामला तब सुर्खियों में आया जब ग्वालियर के एक ऑटो चालक आकाश आर्य को वेदांती फिटनेस सेंटर से राहत नहीं मिल रही थी। आरोप है कि उससे अवैध वसूली का प्रयास किया गया। कई दिनों तक परिवहन आयुक्त से लेकर विभिन्न स्तरों पर शिकायत करने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिला। आखिरकार ऑटो चालक ने हाई कोर्ट की शरण ली। मामला कोर्ट पहुंचने के बाद वेदांती फिटनेस सेंटर ने फिटनेस प्रदान की।
आरटीओ की जांच भी होगी
अब आरटीओ के द्वारा वेदांती फिटनेस सेंटर की कार्यप्रणाली की जांच की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर ही नहीं बल्कि भोपाल और इंदौर में भी इसी कंपनी के सेंटर संचालित हो रहे हैं।
फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली का खुलासा
नईदुनिया टीम ने ग्वालियर स्थित फिटनेस सेंटर पर एजेंट से फिटनेस का पूरा सिस्टम समझा। एजेंट का साफ कहना है कि बिना रिश्वत के कुछ भी नहीं होता और परिवहन विभाग भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता।
पहले परिवहन विभाग के पास थी फिटनेस का काम
बता दें कि व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस का काम पहले परिवहन विभाग के पास था। शिकायतों और खानापूर्ति के आरोपों के चलते विभाग ने यह काम निजी कंपनियों को सौंप दिया। इसके बाद प्रदेशभर में निजी फिटनेस सेंटर शुरू किए गए।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
विक्रमजीत सिंह कंग, आरटीओ ग्वालियर ने कहा कि “वेदांती फिटनेस सेंटर पर अधिक वसूली की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। नोटिस जारी किया जाएगा। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।”