नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए शिवपुरी फिजिकल कॉलेज स्थित मैदान में तीन से 14 अगस्त के बीच शारीरिक परीक्षा होने जा रही है। बुधवार सुबह परीक्षा का शेड्यूल और शेड्यूल के हिसाब से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए। अभ्यर्थियों को जिस दिन के लिए प्रवेश पत्र जारी हुआ है, उससे एक दिन पहले ही शिवपुरी पहुंचना होगा। क्योंकि परीक्षा स्थल पर प्रवेश रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा।
सेना के अधिकारी शारीरिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिवपुरी पहुंच गए हैं। यहां बारिश ज्यादा है, इसलिए लगातार मैदान को तैयार किया जा रहा है, जिससे किसी भी स्थिति में शारीरिक परीक्षा संपन्न हो सके। 12 दिन तक चलने वाली शारीरिक परीक्षा में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर के 10 हजार 114 अभ्यर्थी भाग लेंगे। सेना के अधिकारियों का कहना है- स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक हो गई है। दो अगस्त को दिन में एक बार फिर बैठक होगी, जिससे अभ्यर्थियों को किसी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।
तारीख श्रेणी कितने अभ्यर्थी जिला
तीन अगस्त अग्निवीर जनरल ड्यूटी 570 अभ्यर्थी सागर
चार अगस्त अग्निवीर जनरल ड्यूटी 742 अभ्यर्थी छतरपुर भिंड
पांच अगस्त अग्निवीर जनरल ड्यूटी 853 अभ्यर्थी टीकमगढ़ भिंड
छह अगस्त अग्निवीर जनरल ड्यूटी 860 अभ्यर्थी भिंड, मुरैना
सात अगस्त अग्निवीर जनरल ड्यूटी 865 अभ्यर्थी दतिया, मुरैना
आठ अगस्त अग्निवीर जनरल ड्यूटी 875 अभ्यर्थी निवाड़ी, मुरैना
नौ अगस्त अग्निवीर जनरल ड्यूटी 862 अभ्यर्थी श्योपुर, मुरैना
10 अगस्त अग्निवीर जनरल ड्यूटी 893 अभ्यर्थी ग्वालियर, मुरैना
11 अगस्त अग्निवीर जनरल ड्यूटी क्लर्क 925 अभ्यर्थी सभी जिले मुरैना छोड़कर
12 अगस्त अग्निवीर क्लर्क ट्रेडमैन 949 अभ्यर्थी सभी जिले मुरैना छोड़कर
13 अगस्त अग्निवीर टेक्नीकल 971 अभ्यर्थी सभी जिले मुरैना छोड़कर
14 अगस्त अग्निवीर टेक्नीकल 749 अभ्यर्थी मुरैना
शारीरिक परीक्षा के तुरंत बाद पहली बार अभ्यर्थियों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण होगा। 15 मिनट का यह परीक्षण होगा। इसमें अभ्यर्थियों को मोबाइल साथ लाना अनिवार्य होगा। मोबाइल पर ही लिंक भेजी जाएगी। जिसमें उनका बौद्धिक स्तर एवं तनाव झेलने की क्षमता का परीक्षण रक्षा मनोवैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर पर किया जाएगा। अलग-अलग प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थियों को देने होंगे।
शारीरिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है। तीन अगस्त से 14 अगस्त के बीच परीक्षा होगी। जिसमें दस जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। कर्नल पंकज कुमार, डायरेक्टर, सेना भर्ती कार्यालय।