Amarnath Yatra 2025 Registration: ग्वालियर में अमरनाथ यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ी भीड़, बैंक में घुसकर कुर्सियां तोड़ी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की और धक्के देकर बैंक से बाहर निकाला। रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू होने थे, लेकिन अंबेडकर जयंती होने से मंगलवार को प्रक्रिया शुरू हुई।
Publish Date: Wed, 16 Apr 2025 07:47:38 AM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Apr 2025 04:02:09 PM (IST)
पंजाब नेशनल बैंक से बाहर जमा भीड़ (फोटो- नईदुनिया)HighLights
- 14 अप्रैल 2025 से शुरू हुई है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
- 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी यात्रा
- देश भर में 4 बैंकों की 533 शाखाओं में पंजीकरण
नईदुनिया, ग्वालियर: अमरनाथ यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले दिन मंगलवार को पंजाब नैशनल बैंक की नया बाजार शाखा पर श्रद्धालुओं की उमड़ पड़ी। बैंक प्रबंधन द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं करने से आक्रोशित श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया, बैंक में घुसकर कुर्सियां तोड़ दीं।
हालात इतने बिगड़ गए कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं होने का कारण बैंक अधिकारियों ने सर्वर डाउन होना बताया है।
![naidunia_image]()
1000 लोग रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे
- पहले दिन एक हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे, लेकिन सुबह 11 बजे से साढ़े चार बजे तक केवल 80 लोगों के ही रजिस्ट्रेशन हुए। श्रद्धालुओं का आरोप था कि बैंक प्रबंधन ने भीड़ को देखते हुए अलग से काउंटर की व्यवस्था नहीं की।
इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंक ओपन नहीं हो रही थी। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होने थे, लेकिन सोमवार को अंबेडकर जयंती का अवकाश था, इसलिए आफलाइन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई।
बैंक खुलने से पहले लोग मेडिकल, पहचान पत्र और फॉर्म लेकर पहुंच गए थे, लेकिन बैंक में दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं होने के कारण आक्रोशित श्रद्धालुओं ने हंगामा कर नारेबाजी शुरू कर दी। पांच-पांच लोगों को दिया प्रवेश
पुलिस ने पहुंचकर व्यवस्था को संभाला और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कराई। पांच-पांच श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अंदर भेजा। कुछ लोग बैंक में प्रवेश करने के लिए पासबुक लेकर आ गए।
रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे महेंद्र शर्मा ने बताया कि बैंक ने दोपहर 12 बजे तक यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था नहीं की थी। हंगामा होने पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। भीषण गर्मी में बैंक प्रबंधन द्वारा पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।
यहां भी क्लिक करें - अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस
पहले सप्ताह में रजिस्ट्रेशन का प्रयास
श्रद्धालु सुनील सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी अमरनाथ यात्रा पर गए थे, लेकिन बाबा बर्फानी के यात्रा शुरू होने के दो दिन में अंतर्ध्यान होने से दर्शन नहीं हो पाए थे। उनकी कोशिश है कि चार-पांच जुलाई को यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाए, ताकि बाबा के दर्शन हो सकें।