Auction of VIP number in MP: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में एक अगस्त से वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआइसी) का वाहन-4 पोर्टल लागू हो गया है। इस पोर्टल के माध्यम से पहली बार फैंसी(वीआइपी) नंबर की नीलामी की गई। गुरुवार को अंतिम बोली आने के बाद नंबरों का आवंटन किया गया। इंदौर में 0001 नंबर के लिए तीन लाख छह हजार रुपये की सबसे ऊंची बोली रही है। यह नंबर अरविंदो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस ने खरीदा है। दूसरा सबसे महंगा नंबर 0099 भी इंदौर के ही सराफा कारोबारी ने खरीदा है। यह खरीद बताती है फैंसी नंबर की चाहत सबसे ज्यादा इंदौर के लोगों में है। 22 से 25 अगस्त के बीच चली आनलाइन नीलामी प्रक्रिया में 179 फैंसी नंबर बेचे गए हैं। इससे विभाग को 37 लाख 82 हजार 2500 रुपये की आय हुई है। फैंसी नंबर की खरीद में प्रदेश में दूसरा-तीसरा नंबर भोपाल-जबलपुर का रहा, जबकि ग्वालियर सबसे पीछे रहा।
परिवहन विभाग ने सीरीज के फैंसी नंबरों की निलामी की प्रक्रिया को जारी रखा है। यह नीलामी वाहन-4 पोर्टल के जरिए की गई। विभाग ने फैंसी नंबरो को वेस प्राइस के साथ पोर्टल पर अपलोड कर दिए थे। 22 से 25 सितंबर को शाम सात बजे तक बोली लगानी थी। सीरीज का 0001 नंबर सबसे महंगा था। इंदौर में यह नंबर तीन लाख छह हजार रुपये में बिका है, दो लाख छह हजार रुपये अतिरिक्त देकर खरीदा है। भोपाल व जबलपुर में यह नंबर वेस प्राइस में ही बिका है। दोनों जगहों पर एक-एक लाख रुपये में नंबर बिका है। 83 लोगों ने अपने वाहन के लिए फैंसी नंबर खरीदा है। बोली का पूरा पैसा जमा होने के बाद नंबर आवंटित कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने वेस प्राइस पांच हजार रुपये से एक लाख रुपये के बीच रखा था। यह वेस प्राइस नंबर की चाहत के अनुसार निर्धारण किया गया।
वीआइपी नंबर पाने आइडी बनाकर करना होगा आवेदनः परिवहन.जीओवी.इन पर फैंसी नंबर के लिए लिंक दी गई है। इस लिंक क्लिक करने के बाद एक आइडी बनानी होगी। इस आइडी के माध्यम से जिला परिवहन कार्यालय में फैंसी नंबर के लिए आवेदन करना होगा। साथ ही वेस प्राइस राशि भी जमा करनी होगी। इसके बाद नीलामी में शामिल हो सकेंगे। सीरीज का सामान्य नंबर के लिए डीलर पाइंट पर ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
ग्वालियर में वेस प्राइस ही मिल सकाः ग्वालियर में फैंसी नंबर को लेकर ज्यादा चाहत नहीं है। यहां पर जो नंबर नीलाम हुए हैं, उनसे सिर्फ वेस प्राइस ही मिल सका है। ग्वालियर के आशुतोष खरे ने फैंसी नंबर 1234 के लिए वेस पाइस 25 हजार रुपये बोली लगाकर खरीदा।