ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दीपाेत्सव के बाद अब धार्मिक एवं सामाजिक आयाेजनाें का सिलसिला शुरू हाे गया है। मंगलवार काे संकट माेचन हनुमान मंदिर पर बालाजी का विशेष श्रंगार किया गया। साथ ही सवा मन का भाेग भी लगाया गया है। वहीं युवा मराठी मंच ने समाज सेवा करके दीपावली का पर्व मनाया।
संकट मोचन हनुमान (बालाजी) मंदिर में हनुमानजी को सवा मन का भोग लगाया गया और श्रद्धालुओं को बांटा गया। वहीं दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को बालाजी सरकार प्रभु राम को सरयू पार कराने वाले के रूप में नजर आए। बालाजी सरकार के चरण सेवक जगबीर दास ने बताया कि दीपावली के बाद हनुमान जी महाराज के केवट रूप में दर्शन अत्यंत फलदायी होते हैं। हनुमान जी के श्रंगार में काजू, किसमिस, बादाम, मखाने, पिस्ता, गरी और इलाचयी का इस्तेमाल किया गया। मंदिर में शाम को महाआरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 101 दीयों से बालाजी सरकार की महाआरती की गई। इसके साथ ही मंदिर में भक्तों द्वारा भी सैकड़ों दीप रोशन किए गए।
युवा मराठी मंच ने समाज सेवा कर मनाई दीपावली
युवा मराठी मंच द्वारा जरूरतमंद बच्चों को उपहार देकर व गायों को चारा खिलाने के साथ ही अन्य सामाजिक कार्य कर दीपावली मनाई गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्य संस्था सदस्यों ने किए। जिसमें धनतेरस के दिन आश्रम स्वर्ग सदन में सह भोज का आयोजन किया गया। साथ ही झुग्गी बस्तियों में जरूरतमंद लाेगाें और बच्चों को मिठाई व पटाखों का वितरण किया गया। गोवर्धन पूजन के दिन गौ पूजन व गौ ग्रास वितरण किया गया। भाई दूज के दिन वृद्ध और कन्याओं हेतु अन्नदान एवं वस्त्र वितरित किए। इस दौरान मंच अध्यक्ष विकास चांडोरकर, सचिव अमित गर्दे, मीडिया प्रभारी मनीष गर्दे, कार्यक्रम संयोजक आदित्य पित्रे, मुकुंद लघाटे, मिताक्षर ज्यूरकर, गौरव नाईक, सचिन गोठनकर, राकेश बक्षी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।