ग्वालियर होकर जाएगी बरेली-मुंबई स्लीपर वंदे भारत
बरेली से मुंंबई जाने वाली स्लीपर वंदेभारत ट्रेन ग्वालियर होकर चलेगी। इससे ग्वालियर के लोगों को मुंबई जाने में आसानी होगी और सुविधा मिलेगी। अभी तक इस रूट पर एक वीकली ट्रेन है। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस रोजाना चलाई जाएगी। इसलिए यह ट्रेन स्थानीय लोगों के लिए काफी सुविधाजनक रहेगी।
Publish Date: Mon, 29 Jul 2024 10:55:14 AM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Jul 2024 10:55:14 AM (IST)
HighLights
- स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर होकर संचालित की जाएगी
- पहले नंबर पर आई प्रयागराज एक्सप्रेस, 20 करोड़ से अधिक की कमाई की
- ग्वालियर से चलती है उदयपुर इंटरसिटी
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। बरेली से मुंबई के बीच जल्द शुरू होने वाली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर होकर संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के रैक के कोच तैयार हो चुके हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा इसका रूट भी लगभग फाइनल कर दिया गया है।
तय रूट के अनुसार यह ट्रेन बरेली से चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, जलगांव, मनमाड होकर मुंबई तक जाएगी। इस रूट पर वर्तमान में दादर-बरेली एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है, लेकिन यह साप्ताहिक ट्रेन है। ऐसे में इस लंबी दूरी के रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। बरेली से मुंबई तक की दूरी लगभग 1600 किमी है।
उदयपुर इंटरसिटी से कमाई 19.79 करोड़, जोन में दूसरे नंबर पर
- उत्तर मध्य रेलवे में झांसी मंडल की खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी कमाई में दूसरे नंबर पर है। इस वर्ष के शुरूआती छह माह में ट्रेन की कुल कमाई 19.79 करोड़ रुपए रही है, जबकि पहले नंबर पर प्रयागराज एक्सप्रेस है, जिसकी कमाई का आंकड़ा 20 करोड़ से अधिक है।
- यह पूरे उत्तर मध्य रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन है। खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जनवरी से जून तक 3.38 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि इस अवधि में प्रयागराज एक्सप्रेस में 2.78 लाख यात्रियों ने सफर किया। हालांकि प्रयागराज एक्सप्रेस में खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के मुकाबले ज्यादा एसी कोच हैं। इस वजह से उससे होने वाली आय खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से ज्यादा है।
बरोनी मेल का ऐसी हुआ फेल
उमसभरी गर्मी के कारण अब ट्रेनों के एसी फेल होने के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को ग्वालियर से मुजफ्फरपुर के लिए बरौनी मेल के बी-टु कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने एसी काम नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई। यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि बरौनी मेल का एसी काम नहीं कर रहा है। बाथरूम भी गंदा है और कोच के शीशे भी गंदे हैं, जिन्हें साफ कराया जाए। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल इस पर एक्शन लेते हुए एसी ठीक कराने के साथ ही ट्रेन की साफ-सफाई कराई।