ग्वालियर। बिजली कंपनी 7 अगस्त को काल्पी ब्रिज व सीपी कॉलोनी उप केन्द्र का रखखाव करेगी। इस कारण सुबह 8 बजे से 12 बजे तक काल्पी ब्रिज, गोले का मंदिर, प्रगति विहार, माल रोड, रिवरव्यू कॉलोनी, चिक संतर, गरम सड़क, नदीपार टाल, हरिओम कॉलोनी, सीपी कॉलोनी, खटीक मोहल्ला, तिकोनिया, आदित्य नगर, एसएलपी कॉलेज, शूरी नगर, लाल साहब का बगीचा, लोचन नगर, आदित्य नगर, बंशीपुरा, महेश पुरा, परसादी पुरा, सुरैया पुरा, लालटिपारा, हाथीखाना, तिकोनिया, गौशाला, संकट मोचन नगर, केशव विहार, बंशीपुरा, गौशाला, लोचन नगर, लाल साहब का बगीचा आदि जगह की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।