-फोर्थ लाइन का भी बजट हुआ मंजूर
-थर्ड एवं फोर्थ लाइन के लिए होगी तोड़फोड़
ग्वालियर। नईदुनिया प्रतिनिधि
रेलवे ने फोर्थ लाइन के लिए भी बजट मंजूर कर दिया है। साथ ही रेलवे भी अब समय सीमा में काम पूरा करने में जुट गया है। जबकि थर्ड लाइन का काम पहले से तेज गति से चल रहा है। बानमोर से बिरला नगर के बीच थर्ड लाइन का काम फरवरी अंत तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। जबकि मार्च में ट्रैक शुरू करने की प्लानिंग है। उधर फोर्थ लाइन के लिए करीब 4869.95 करोड़ का बजट स्वीकृत हो चुका है। थर्ड एवं फोर्थ लाइन जब ग्वालियर रेलवे स्टेशन तक आएगी तो काफी तोड़फोड़ भी होगी।
दरअसल थर्ड लाइन के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अभी पर्याप्त जगह नहीं है। इसके लिए एजी ऑफिस के नीचे की तरफ बाउंड्रीवॉल एवं निर्माण कार्य हटाने पड़ सकते हैं। इसके संकेत पूर्व डीआरएम एके मिश्रा ने भी ग्वालियर प्रवास के दौरान दिए थे। आरआरआई कैबिन सहित अन्य रेलवे के निर्माण भी ढहाए जाएंगे। जिसकी प्लानिंग पिछले दिनों हो चुकी है। धौलपुर में थर्ड लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है। जगह-जगह ट्रैक एवं स्लीपर भी डाल दिए गए हैं। मथुरा से झांसी के बीच 270 किमी की लाइन पर 10 रेल पुल का निर्माण भी होना है। चंबल नदी पर तीसरे पुल का काम शुरू हो गया है। झांसी से धौलपुर के बीच करीब 90 किमी समतलीकरण का काम भी हो चुका है। यहां पर अब पटरियां बिछाना शुरू कर दिया गया है।
बांटा काम, एजेंसी भी अलग-अलगः-
इस काम को तीन भागों में बांटा गया है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने झांसी से आंतरी के बीच का काम नोएडा की केपीटीआई कंपनी को दिया है। जबकि आंतरी से धौलपुर के बीच गुड़गांव की जीआर इंफ्रा कंपनी को सौंपा गया है। धौलपुर से मथुरा के बीच काम नई दिल्ली की एसटीएस कंपनी संभाल रही है।
फोर्थ लाइन का भी काम शुरूः-फोर्थ लाइन के लिए बजट मिलने के साथ ही काम शुरू कर दिया गया है। इसमें धौलपुर से बीना के बीच करीब 321 किमी लंबी लाइन बिछाई जाना है।