ग्वालियर। नईदुनिया प्रतिनिधि
शहरवासियों ने ग्वालियर में ट्रेनों के स्टॉपेज खत्म होने से बचा लिए हैं। कुछ ट्रेनों में पैंसेजर संख्या कम जरूर रहीं, लेकिन अधिकारियों की अनुशंसा से पास हो गईं। डबरा में केवल ताज एक्सप्रेस को छोड़कर अन्य किसी ट्रेन को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। इसलिए यहां 7 ट्रेनों के स्टॉपेज खत्म हो सकते हैं। दतिया में भी तीन ट्रेनों के अलावा बाकी में हालत खस्ता है। यहां से पांच ट्रेनें छिन सकती हैं। अगर डबरा और दतिया से ट्रेनों के स्पॉपेज छिनते हैं तो वहां से ग्वालियर अप-डाउन करने वालों लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है।
झांसी मंडल के अंतर्गत एक साल में करीब 300 स्टॉपेज दिए गए थे। एक साल पूरा होने के बाद झांसी में नफा-नुकसान का आकलन किया जा रहा था। 6 दिन की समीक्षा में देखा गया कि किन ट्रेनों को किस स्टेशन पर यात्री ज्यादा और कहां पर कम मिले हैं। इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार करके मंगलवार को डीआरएम को भेज दी गई है। इसमें जिन स्टेशनों से यात्री कम मिले हैं, वहां स्टॉपेज खत्म करने की अनुशंसा भी की गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही रेलवे बोर्ड स्टॉपेज बहाल रखना है या नहीं इसका निर्णय लेगा। इसमें डबरा, दतिया स्टेशनों से कई ट्रेनें छिन सकती हैं।
क्या है नियमः-रेलवे अफसरों के मुताबिक मासिक समीक्षा रिपोर्ट तैयार होती है। इसमें ट्रेन को एक महीने में एक तरफ से औसत 8 हजार यात्री मिलना ही चाहिए। दोनों तरफ से यदि 10 हजार यात्री मिलते हैं तो इसे बाउंड्री लाइन पर माना जाता है। ऐसे में रेलवे अधिकारियों की अनुशंसा महत्वपूर्ण हो जाती है। इससे ज्यादा यात्री यदि मिलते हैं तो स्टॉपेज बरकरार रखा जाता है।
राजनीतिक रसूख भी जरूरीः-मुरैना में शताब्दी का स्टॉपेज है। सूत्रों के मुताबिक यहां से ट्रेन को निर्धारित औसत से कम यात्री मिल रहे हैं। इसके बाद भी इस स्टॉपेज को बहाल रखने की अनुशंसा की गई है। ऐसे में राजनीतिक रसूख बहुत मायने रखता है। क्योंकि यदि सांसद या केंद्रीय मंत्री प्रभावशाली तरीके से स्टॉपेज बहाल रखने की डिमांड करते हैं तो फिर इसे बहाल रखने की अनुशंसा की जाती है। मुरैना में शताब्दी का स्टॉपेज बहाल रखने का भी यही कारण माना जा रहा है।
स्टेशनों पर ट्रेनों की स्थितिः-
ग्वालियर में इन ट्रेनों के स्टॉपेज रहेंगे-
ट्रेन नंबर नाम
12687/12688 देहरादून एक्सप्रेस
12611 निजामुद्दीन गरीब रथ
22691/22692 बैंगलुरू राजधानी
12649/50 निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस
12650 यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति
नोटः दो ट्रेनों को छोड़कर बाकी ट्रेनों को औसत से अधिक यात्री मिले हैं। ग्वालियर से प्रतिदिन 57 हजार यात्री की आवाजाही रहती है, जो झांसी से अधिक है।
मुरैना में इन ट्रेनों के स्पॉपेज रहेंगे-
ट्रेन नंबर नाम
12001/12002 शताब्दी एक्सप्रेस
12191/12192 नई दिल्ली जबलपुर सुपर फास्ट
11449 जम्मूतवी एक्सप्रेस
19665 खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस
22547/ 22548 ग्वालियर अहमदाबाद सुपर फास्ट
डबरा में इन ट्रेनों के स्पॉपेज पर संकट
ट्रेन नंबर नाम
14623/14624 पातालकोट एक्सप्रेस
12405/12406 गोंडवाना एक्सप्रेस
12409/12410 रायगढ़ हजरत निजामुद्दीन
12715 सचखंड एक्सप्रेस
12716 अमृतसर हुजूर साहिब नांदेड एक्सप्रेस
नोटः 12279 ताज एक्सप्रेस को पर्याप्त यात्री मिले हैं। इसके स्टॉपेज को बहाल रखने की अनुशंसा की गई है।
दतिया में इन ट्रेनों के स्टॉपेज पर संकटः-
12192 जबलपुर नई दिल्ली सुपर फास्ट
12721 निजामुद्दीन एक्सप्रेस
12280 ताज एक्सप्रेस
18507/ 18508 हीराकुंड एक्सप्रेस
11077/11078 झेलम एक्सप्रेस
नोटः ट्रेन नंबर 12191 नई दिल्ली जबलपुर सुपर फास्ट, ट्रेन नंबर 12722 दक्षिण एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12279 ताज एक्सप्रेस को औसत यात्री मिल रहे हैं। इन ट्रेनों का स्टॉपेज बहाल रखने की अनुशंसा की गई है।
वर्जन....